गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में यात्रियों की सुविधार्थ लगेंगे अतिरिक्त अत्याधुनिक कोच

लखनऊ : गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में यात्रियों की सुविधार्थ लगेंगे अतिरिक्त अत्याधुनिक कोच। आने वाली गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में बढ़ने वाली भीड़ के मद्देनजर में यात्रियों की सुविधार्थ भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में अतिरिक्त अत्याधुनिक कोच लगाने की तैयारी की है।

इस पर काम भी शुरू हो गया। कुछ ट्रेनों में सोमवार से ही अतिरिक्त अत्याधुनिक कोच लगाया जा रहा है। इसमें वाराणसी और लखनऊ के ट्रेनों पर फोकस है।

इसी क्रम में आज से ही बनारस-लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस, वाराणसी सिटी-गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस और गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर विशेष ट्रेन में आधुनिक एलएचबी रेक लगाए जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 15107/15108 बनारस-लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस में बनारस व लखनऊ से 24 मार्च से कंवेंशनल रेक के स्थान पर आधुनिक एलएचबी रेक लगाया जाएगा।

गर्मी की छुट्टियों वाली भीड़ पर है फोकस

इसी क्रम में भारतीय रेलवे का फोकस गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में उमड़ने वाली भीड़ को मैनेज करने पर है। इसी क्रम में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ट्रेनों में अत्याधुनिक कोच लगा रहा है।

बताया जा रहा है कि इसी कड़ी में सोमवार 24 मार्च से ही लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस में जनरेटर सह लगेज यान का एक, एलएसएलआरडी का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के पांच, द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के आठ व वातानुकूलित कुर्सीयान के एक कोच सहित कुल 16 एलएचबी कोच लगाए जाएंगे।

भारतीय ट्रेन की सांकेतिक फोटो
भारतीय ट्रेन की सांकेतिक फोटो

लखनऊ स्थित रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ऐसे ही 15132/15131 वाराणसी सिटी-गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस एवं 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर विशेष ट्रेन में कंवेंशनल रेक के स्थान पर आधुनिक एलएचबी रेक 30 मार्च से 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर व 31 मार्च से 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस में साधारण द्वितीय श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के पांच, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो व वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।

भारतीय ट्रेन की सांकेतिक फोटो
भारतीय ट्रेन की सांकेतिक फोटो

यात्री ट्रेनों में रेलवे ने न्यूनतम 12 कोच लगाना किया तय

बताया जा रहा है कि रेलवे प्रशासन ने गर्मी की छुट्टियों में उमड़ने वाली भीड़ के मैनेज करने के क्रम में यात्री ट्रेऩों में न्यूनतम 12 कोच लगाया तय किया है।  पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने गर्मी की छुट्टी में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए लखनऊ मंडल पूर्वोत्तर रेलवे में संचालित होने वाली सभी सवारी गाड़ियों को न्यूनतम 12 कोच की रेक से चलाया जा रहा है।
इसमें गोमतीनगर-मैलानी-पीलीभीत रेलखंड, बढ़नी-आनंदनगर-गोरखपुर रेलखंड, गोरखपुर-नरकटियागंज तथा गोरखपुर-सीवान रेलखंड पर संचालित सभी गाड़ियां शामिल हैं। रेलवे प्रशासन ने चैत्र अमावस्या मेला के अवसर पर मेला यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे के लोदीपुर बिशनपुर स्टेशन पर कुछ ट्रेनों का अस्थायी तौर पर स्टॉपेज तय किया है।
इसी क्रम में 28 व 29 मार्च को 15011 लखनऊ जं.-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 22453 लखनऊ जं.-मेरठ सिटी एक्सप्रेस वापसी यात्रा में 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 15910 लालगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस, 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस का दो मिनट का ठहराव होगा।
भारतीय ट्रेन की सांकेतिक फोटो
भारतीय ट्रेन की सांकेतिक फोटो

यूपी -दिल्ली के बीच के ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगेंगे

इसी क्रम में यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से दिल्ली जाने वाली चार ट्रेनों में स्लीपर व थर्ड एसी के अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।
सीनियर DCM कुलदीप तिवारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 14207 पद्मावत एक्सप्रेस में 27 मार्च तक, 14208 पद्मावत एक्सप्रेस में 25 से 30 मार्च तक, 14208 अयोध्या कैंट दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस में 24 से 29 मार्च तक, 14206 दिल्ली जंक्शन अयोध्या कैंट एक्सप्रेस में 28 मार्च तक स्लीपर का एक-एक कोच अतिरिक्त रूप से लगाया जाएगा।
इसके अतिरिक्त ट्रेन संख्या 14205 अयोध्या कैंट दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस में 28 मार्च को थर्ड एसी का एक कोच अतिरिक्त रूप से लगाया जाएगा।  इस बीच लखनऊ मंडल के सीतापुर-मैलानी रेलखंड में हरगांव-लखीमपुर स्टेशनों के मध्य समपार 99ए पर गर्डर इरेक्शन व लांचिंग कार्य के लिए यातायात व पावर ब्लाक देने के कारण गाड़ियों का संचालन बदला है।
आगामी 9, 10 अप्रैल को ट्रेन संख्या 55081 मैलानी-सीतापुर यात्री गाड़ी व ट्रेन संख्या 55082 सीतापुर-मैलानी यात्री गाड़ी लखीमपुर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट/शार्ट ओरिजिनेट की जाएगी।
इन तारीखों में यह ट्रेनें मैलानी से लखीमपुर के मध्य ही संचालित होगी और लखीमपुर व सीतापुर के मध्य निरस्त रहेंगी। 24, 25 मार्च व 11, 12, 13 अप्रैल को ट्रेन संख्या 55081 मैलानी-सीतापुर सवारी गाड़ी को मार्ग में 25 मिनट तक रोका जाएगा।
Video thumbnail
सरहुल के मौके पर लाइट से सजा पूरा शहर, देखिए ग्राउन्ड ज़ीरो से News @22SCOPE पर... | Jharkhand News
07:53
Video thumbnail
BJP नेता अनिल टाइगर के घर पहुंच बाबूलाल मरांडी ने मामले की जांच CBI से कराने की क्यों की @22SCOPE
05:53
Video thumbnail
राजधानी में सरहुल के दिन किस रूट से जा सकते है अपने गंतव्य तक, जानिए @22SCOPE @22scopestate |
06:55
Video thumbnail
New Rules From 1st April 2025 : 1 अप्रैल से देश में क्या क्या हो रहा बदलाव जानिए... | UPI News |
06:08
Video thumbnail
शाम 08 बजे की बड़ी ख़बरें | Jharkhand News | Today News | News @22scopestate @22SCOPE | Big News |
06:34
Video thumbnail
1 अप्रैल से UPI के नियमों में बदलाव, स्टूडेंट्स को फीस में ट्रांजेक्शन पर इतनी मिलेगी रियायत
08:38
Video thumbnail
सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव क्यों हुई थी भावुक
01:01
Video thumbnail
सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप के विरोध में क्या है आगे की रणनीति
00:55
Video thumbnail
कैसे कल बेरिकेटिंग तोड़ आदिवासी पहुंचे सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप के पास
00:51
Video thumbnail
निरसा में बड़े पैमाने पर चल रहा कोयला तस्करी, सिंडिकेट सक्रिय, जिम्मेदार मौन #Viralshorts | 22Scope
00:40