लखनऊ : गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में यात्रियों की सुविधार्थ लगेंगे अतिरिक्त अत्याधुनिक कोच। आने वाली गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में बढ़ने वाली भीड़ के मद्देनजर में यात्रियों की सुविधार्थ भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में अतिरिक्त अत्याधुनिक कोच लगाने की तैयारी की है।
इस पर काम भी शुरू हो गया। कुछ ट्रेनों में सोमवार से ही अतिरिक्त अत्याधुनिक कोच लगाया जा रहा है। इसमें वाराणसी और लखनऊ के ट्रेनों पर फोकस है।
इसी क्रम में आज से ही बनारस-लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस, वाराणसी सिटी-गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस और गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर विशेष ट्रेन में आधुनिक एलएचबी रेक लगाए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 15107/15108 बनारस-लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस में बनारस व लखनऊ से 24 मार्च से कंवेंशनल रेक के स्थान पर आधुनिक एलएचबी रेक लगाया जाएगा।
गर्मी की छुट्टियों वाली भीड़ पर है फोकस
इसी क्रम में भारतीय रेलवे का फोकस गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में उमड़ने वाली भीड़ को मैनेज करने पर है। इसी क्रम में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ट्रेनों में अत्याधुनिक कोच लगा रहा है।
बताया जा रहा है कि इसी कड़ी में सोमवार 24 मार्च से ही लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस में जनरेटर सह लगेज यान का एक, एलएसएलआरडी का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के पांच, द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के आठ व वातानुकूलित कुर्सीयान के एक कोच सहित कुल 16 एलएचबी कोच लगाए जाएंगे।

लखनऊ स्थित रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ऐसे ही 15132/15131 वाराणसी सिटी-गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस एवं 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर विशेष ट्रेन में कंवेंशनल रेक के स्थान पर आधुनिक एलएचबी रेक 30 मार्च से 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर व 31 मार्च से 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस में साधारण द्वितीय श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के पांच, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो व वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।

यात्री ट्रेनों में रेलवे ने न्यूनतम 12 कोच लगाना किया तय

यूपी -दिल्ली के बीच के ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगेंगे
Highlights