Sunday, August 17, 2025

Related Posts

चेहल्लुम मेले के दौरान हाथों में लाठी व कई आधुनिक हथियार के साथ थाना के अंदर घुसे आखड़ा समिति के लोग

सिवान : सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया प्रखंड में चहल्लुम मेले के दौरान अखाड़ा मेले के दौरान थाने के अंदर आखड़ा समिति के लोग लाठी डंडा के साथ थाना के अंदर घुसकर प्रदर्शन और नारे लगाने लगे। जहां तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि बड़हरिया थाने की पुलिस के सामने आंखड़ा समिति के लोग चहलूम मेले के दौरान हाथों में लाठी और डंडे और कई आधुनिक हथियार लिए थाना के अंदर प्रवेश कर गए और या हुसैन के नारे लगाने लगे।

वीडियो में साफ देख सकते हैं कि पटाखा में भी आग लगाने का फुटेज दिख रहा है

वही नारे के साथ-साथ बड़हरिया थाना के अंदर वीडियो में साफ देख सकते हैं कि पटाखा में भी आग लगाने का फुटेज दिख रहा है। वही चेहल्लुम मेले के दौरान पुलिस तमाशा देखती रही। इस वीडियो से साफ प्रतीक होता है कि सिवान पुलिस के सुस्ती के कारण ऐसे दंगे होते है।

यह भी पढ़े : कार के अंदर से भाई-बहन की मिली लाश, मची हड़कंप, पढ़ने गए थे ट्यूशन

रवि कुमार की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe