Tuesday, October 14, 2025
Loading Live TV...

Latest News

NH-2 Accident News: गोरहर थाना के पास पलटा Palm Oil Tanker, रिफाइन समझ लूट ले गए ग्रामीण

NH-2 गोरहर थाना के पास देर रात Palm Oil लदा टैंकर पलटा। ग्रामीणों ने रिफाइन समझकर तेल लूटा, सड़क जाम और पुलिस ने संभाली स्थिति।NH-2 Accident News बरकट्ठा: राष्ट्रीय राजमार्ग NH-2 पर सोमवार की रात बड़ा हादसा हो गया। गोरहर थाना के समीप Palm Oil लदा एक टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। टैंकर में कच्चा Palm Oil भरा हुआ था, लेकिन ग्रामीणों ने इसे खाने वाला रिफाइंड ऑयल समझ लिया और जो जिस बर्तन में सका, तेल भरकर ले जाने लगे।NH-2 Accident News रात करीब 2 बजे हुए इस हादसे के बाद देखते ही देखते दर्जनों लोग मौके...

JBVNL Ranchi Appeal: दीपावली-छठ में प्री-पेड Meter में Zero Balance से बचें, वरना ऑटो Disconnect होगा Connection

JBVNL रांची के जीएम ने दीपावली और छठ पर उपभोक्ताओं से अपील की कि प्री-पेड मीटर में Zero Balance न रखें, वरना ऑटो Disconnect हो जाएगा कनेक्शन।JBVNL Ranchi Appeal रांची: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL), रांची के जीएम मनमोहन कुमार ने दीपावली और छठ पर्व के मद्देनज़र बिजली उपभोक्ताओं से विशेष अपील की है। उन्होंने कहा है कि जिन उपभोक्ताओं के पास प्री-पेड स्मार्ट मीटर हैं, वे अपने मीटर का बैलेंस जीरो न होने दें, अन्यथा उनका कनेक्शन ऑटोमेटिक डिस्कनेक्ट हो जाएगा। JBVNL Ranchi Appeal  जीएम ने बताया कि सोमवार को रांची अंचल के 3695 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन बकाया...

कटिहार जंक्शन पर तस्करी का 162 किलो गांजा , वंदे भारत ट्रेन से रेल पुलिस ने किया बरामद

कटिहार जंक्शन पर तस्करी का 162 किलो गांजा , वंदे भारत ट्रेन से रेल पुलिस ने किया बरामद कटिहार :  एनजीपी से पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब ट्रेन कटिहार स्टेशन पहुंची । एग्जीक्यूटिव क्लास बोगी के लगेज करियर में रखे एक संदिग्ध बैग ने यात्रियों और पुलिस, दोनों की नींद उड़ा दी । जांच के बाद पुलिस ने जो बरामद किया, उसने सभी को चौंका दिया, बैग में 162 किलो गांजा का भारी खेप छिपा हुआ था । कटिहार रेल पुलिस इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर पहले से ही अलर्ट मोड...

Gumla : चैनपुर में ई-पंचायत भीएलई का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

Gumla : प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में चैनपुर क्लस्टर में ई-पंचायत भीएलई (ग्राम स्तरीय उद्यमी) का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हुआ जो कि कल शनिवार को समाप्त होगी। इस कार्यक्रम में चार ब्लॉकों रायडीह, चैनपुर, डूमरी, और जारी से कुल 53 भीएलई ने भाग लिया।

यह प्रशिक्षण झारखंड पंचायती राज विभाग, सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड और डिजीग्राम के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों में “सबकी योजना, सबका विकास” अभियान 2025-2026 के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य की ‘डिजिटल पंचायत योजना’ के अंतर्गत भीएलई को सशक्त बनाना है।

Gumla : प्रशिक्षण का उद्देश्य भीएलई को तकनीकी और प्रबंधन कौशल में दक्ष बनाना है

प्रशिक्षण कार्यक्रम में ई-ग्राम स्वराज पोर्टल, पंचायत विकास सूचकांक, प्रशिक्षण प्रबंधक पोर्टल (टीएमपी) और जेईएम पोर्टल के उपयोग पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। यह प्रशिक्षण संकुलस्तरीय था और गैर-आवासीय रूप में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा, सीएससी ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर डिजीग्राम मनोज सत्यपति, प्रखंड समन्वयक संजय ओहदार, और डिजिटल पंचायत योजना के अंतर्गत जिला प्रखंड स्तर के प्रशिक्षक प्रियंका सिंह, बहुरन तुरी, और रवि प्रसाद उपस्थित थे।

प्रशिक्षण का उद्देश्य भीएलई को तकनीकी और प्रबंधन कौशल में दक्ष बनाना है, ताकि वे अपने-अपने ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को सुगम और प्रभावी तरीके से लागू कर सकें। इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटल साक्षरता और विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।यह पहल ग्रामीण विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो न केवल तकनीकी दक्षता को बढ़ाएगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों की गति को भी तेज करेगी।

गुमला से सुंदरम केसरी की रिपोर्ट–

Related Posts

COTPA एक्ट के तहत तंबाकू विरोधी अभियान, कई दुकानों पर जुर्माना...

Gumla: जिले में उपायुक्त के निर्देश पर सदर क्षेत्र में कोटपा एक्ट (COTPA – Cigarettes and Other Tobacco Products Act, 2003) के तहत विशेष...

साइबर ठगी का बड़ा खुलासा: इंफाल से आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने...

Gumla: जिले में साइबर ठगी के मामले में गुमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सदर थाना पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में...

स्कूल बसों पर परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई: ‘ड्रिंक एंड ड्राइव’...

Gumla: जिले में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर परिवहन विभाग ने विशेष जांच अभियान चलाया।...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel