पूर्व मध्य रेलवे के जीएम अनुपम शर्मा ने कोडरमा से हजारीबाग रेल लाइन का किया निरीक्षण

हजारीबागः पूर्व मध्य रेलवे के जीएम अनुपम शर्मा ने आज कोडरमा से हजारीबाग तक रेल लाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ धनबाद जोन के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा भी मौजूद रहे. इस दौरे का मुख्य उद्देश्य हजारीबाग के बड़कागांव पकड़ी बरवाडी और हजारीबाग के कटकमदाग के बानादाग साइडिंग से हो रहे कोयले की लोडिंग और ढुलाई को बढ़ावा देना था. पूर्व मध्य रेलवे के जीएम अनुपम शर्मा निरीक्षण यान ट्रेन से हजारीबाग पहुंचे और यहां से बाय रोड पकड़ी बरवाडीह साइडिंग गए. साथ ही उन्होंने बनादाग साइडिंग का निरीक्षण किया.

रिपोर्टः शशांक शेखर

 

Share with family and friends: