पटना. गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का शुभारंभ किया । उन्होंने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2025 है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन से पारदर्शिता और त्वरित लाभ दोनों सुनिश्चित होंगे। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की आर्थिक उन्नति राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है
बेतिया ऑडिटोरियम, पश्चिम चंपारण में हुए राज्यस्तरीय कार्यक्रम में गन्ना उद्योग मंत्री ने किसानों को विभागीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गन्ना यंत्रीकरण योजना, मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना और गुड़ उद्योग प्रोत्साहन योजना किसानों की आर्थिक प्रगति का माध्यम बन रही हैं इसलिए अधिक से अधिक किसान इनसे जुड़ें
चीनी मिल के पुनः परिचालन से किसानों में खुशी का माहौल
पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने संगोष्ठी में किसानों से आह्वान किया कि वे विभागीय योजनाओं का लाभ उठाएँ और नई तकनीक अपनाकर गन्ने की अधिक से अधिक खेती करें। उन्होंने कहा कि रीगा चीनी मिल के पुनः परिचालन से किसानों में उत्साह और खुशी का माहौल है, जिसके लिए गन्ना उद्योग विभाग बधाई का पात्र है। डॉ. जायसवाल ने साथ ही ईख अनुसंधान संस्थान, पूसा के सहयोग से गन्ना अनुसंधान को और सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
प्रति हेक्टेयर गन्ना उपज बढ़ाने पर जोर: ईखायुक्त
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ईखायुक्त अनिल कुमार झा ने गन्ना क्षेत्र विस्तार और प्रति हेक्टेयर उपज बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने किसानों से वसंतकालीन गन्ने की बुवाई, प्रमाणित बीज प्रत्यक्षण, अंतरवर्ती खेती तथा बड चिप प्रत्यक्षण योजना का लाभ लेने का आह्वान किया।
Highlights