मोदी सरकार ने फिर दी राहत, 135 रुपए सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर

नई दिल्ली : मोदी सरकार ने फिर दी राहत- आज 1 जून की सुबह आम लोगों को

बढ़ती महंगाई में थोड़ी राहत दी गई है.

सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती की है.

1 जून को इंडियन ऑयल ने 19 किलोग्राम वाले

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 135 रुपए कम कर दिए हैं.

जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है.

14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर न सस्ता हुआ है और न ही महंगा हुआ है.

यह अब भी 19 मई वाले रेट से ही मिल रहा है.

मई में लगा था झटका

बता दें मई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को दो बार झटका लगा था. घरेलू सिलेंडर के रेट महीने में पहली बार 7 मई को 50 रुपये बढ़ाए गए थे और 19 मई को भी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि की गई.

सात मई को एलपीजी के रेट में बदलाव की वजह से घरेलू सिलेंडर जहां 50 रुपये महंगा हुआ तो वहीं, 19 किलो वाला कामर्शियल सिलेंडर करीब 10 रुपये सस्ता हुआ. 19 मई को इसके रेट में 8 रुपये की वृद्धि की गई.

1 जून से इस रेट पर मिलेंगे सिलेंडर

19 किलो वाले सिलेंडर पर आज यानी 1 जून को सीधे 135 रुपये तक की राहत मीली है. अब 19 किलो वाला सिलेंडर दिल्ली में 2354 की जगह 2219, कोलकाता में 2454 की जगह 2322, मुंबई में 2306 की जगह 2171.50 और चेन्नई में 2507 की जगह 2373 रुपये बिकेगा.

एक मई को इसमें करीब 100 रुपये का इजाफा हुआ था. वहीं, मार्च को 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में केवल 2012 रुपये थी. 1 अप्रैल को यह 2253 और 1 मई को बढ़कर 2355 रुपये पर पहुंच गया.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 2 =