Ranchi : ईडी ने फिर से अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। ईडी (ED) की टीम जमीन कारोबारी कमलेश सिंह से मामले की जांच के लिए फिर से छापेमारी कर रही है। ईडी की टीम ने कांके अंचल के चामा गांव में जांच के लिए पहुंची है। इस दौरान अभी ईडी की जांच जारी है।
Ranchi : कमलेश सिंह के ठिकाने से मिले थे 1 करोड़ कैश और कारतूस
जानकारी के लिए बता दें कि 21 जून को ईडी की टीम ने जमीन कारोबारी कमलेश सिंह के कांके स्थित आवास पर छापा मारा था। छापेमारी के दौरान कमलेश के आवास से ईडी को 1 करोड़ रुपए कैश और 100 कारतूस भी बरामद किया था।
ये भी पढ़ें- Breaking : हटिया में फांसी के फंदे में झूली युवती, मौत…
जिसके बाद कमलेश सिंह के खिलाफ ईडी ने आर्म्स एक्ट के तहत कांके थाना में मामला भी दर्ज कराया गया था। 28 जून को कमलेश सिंह को ईडी ने समन जारी करते हुए पूछताछ के लिए भी बुलाया था पर वह पूछताछ के लिए नहीं आया। जिसके बाद उसको एक और भी समन जारी किया गया पर वह फिर भी नहीं है। जिसके बाद ईडी ने चामा गांव में छापेमारी की है।