Tuesday, July 15, 2025

Related Posts

ईडी ने एनआरएचएम घोटाले में प्रमोद सिंह के घर पर फिर की छापेमारी, कई दस्तावेज जब्त

धनबाद:  लगभग 6.97 करोड़ रुपए के एनआरएचएम घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर छापेमारी की। यह कार्रवाई 41 दिन बाद की गई और ईडी की 11 सदस्यीय टीम ने प्रमोद सिंह के आवास की जांच की। प्रमोद सिंह झरिया पीएचसी में पूर्व में संविदा पर ब्लॉक खाता प्रबंधक के पद पर तैनात थे।

ईडी की टीम ने प्रमोद के नगर स्थित आवास पर सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक छापेमारी की। इस दौरान जांच एजेंसी ने बाहर से प्रिंटर मंगवाया और कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की फोटो कॉपी कराई। कुछ कागजात भी जब्त किए गए हैं। यह छापेमारी एनआरएचएम के फंड में 6.97 करोड़ रुपए के गबन से जुड़ी है।

पहले, 4 जुलाई को ईडी ने प्रमोद और उनके चार सहयोगियों के आवासों पर छापेमारी की थी, जिसमें तीन लग्जरी कारें और अन्य सामान जब्त किए गए थे। प्रमोद को 11 जुलाई को रांची ऑफिस में पेश होने का समन जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने बीमारी का हवाला देते हुए पेशी में देरी की मांग की थी। इसके बाद, ईडी ने यह नई छापेमारी की।

ईडी की टीम ने प्रमोद के सरायढेला रघुनाथ नगर और भूली स्थित आवासों पर भी छापेमारी की, लेकिन प्रमोद का पता नहीं चल पाया। प्रमोद पर आरोप है कि उसने एनआरएचएम के खाते की नेट बैंकिंग सुविधा का दुरुपयोग कर काफी पैसा अपने लोगों के नाम पर ट्रांसफर किया। इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) भी प्रमोद के खिलाफ जांच कर रही है।

जांच की गति को देखते हुए यह साफ है कि इस घोटाले में और भी खुलासे हो सकते हैं और मामले की गहराई में जाकर कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आ सकते हैं।