हेमंत के खिलाफ ईडी ने दायर की 5500 पेज की प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन

हेमंत के खिलाफ ईडी ने दायर की 5500 पेज की प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन

रांची: हेमंत सोरेन के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने 5500 पेज की प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन दाखिल कर दी है.

शनिवार को रांची प्रीवेन्शन ऑफ़ मनी लाउंड्रिंग एक्ट के विशेष कोर्ट में ईडी के अधिकारियों ने प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन दाखिल की है.

लगभग साढ़े पांच हजार पन्नों की प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन जमा की गई है, जिसमें कोर्ट को यह विस्तृत जानकारी दी गई है कि लैंड स्कैम के जरिये हुये मनी लॉन्ड्रिंग में किसकी क्या भूमिका है.

ईडी ने जो प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन दायर की है उसमें हेमंत सोरेन के साथ बड़गाईं अंचल के हल्का कर्मचारी भानु प्रताप, आर्किटेक्ट् विनोद सिंह, हिलेरीयस कच्छप और राजकुमार पाहन का नाम शामिल है.

ईडी की प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन पर कोर्ट जल्द ही संज्ञान ले सकता है. 21 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया था.

जिसके बाद कोर्ट ने 5 अप्रैल तक उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी है. हेमंत सोरेन फिलहाल बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में बंद हैं.

बता दे कि मुख्यमंत्री पद से हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग केस में 31 जनवरी की रात को गिरफ्तार कर लिया गया था.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लैंड स्कैम से जुड़े मामले में सात घंटे से ज्यादा देर तक की गयी पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था.

Share with family and friends: