Thursday, July 31, 2025

Related Posts

ED In Action : सपा सांसद बाबू कुशवाहा पर ईडी की कार्रवाई, लखनऊ में संपत्ति जब्त

डिजीटल डेस्क : ED In Actionसपा सांसद बाबू कुशवाहा पर ईडी की कार्रवाई, लखनऊ में संपत्ति जब्त। यूपी में वर्ष 2007 से 2012 के बीच बसपा शासनकाल में अंजाम दिए गए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनएचआरएम) घोटाले के मुख्य आरोपियों में शामिल रहे तत्कालीन कैबिनेट मंत्री और अब सपा के जौनपुर से सांसद बाबू सिंह कुशवाहा पर शुक्रवार को ईडी का चाबुक चला। सांसद बाबू कुशवाहा की यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित बेशकीमती जमीन को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने जब्त कर लिया है। यह जमीन कानपुर रोड पर स्कूटर इंडिया के सामने स्थित है।

कभी मायावती के खास रहे बाबू कुशवाहा एनआरएचएम घोटाले में हैं मुख्य आरोपी

संबंधित भूमि पर बाबू सिंह द्वारा संचालित हिंदी अखबार की प्रिंटिंग मशीन लगी है। साथ ही, यहां कृषि योग्य भूमि भी है। ईडी को बाबू सिंह की संपत्तियों की जांच में इस भूमि की जानकारी मिली थी जिसके बाद भ्रष्टाचार से अर्जित इस भूमि को जब्त किया गया है। कार्रवाई के लिए प्रवर्तन निदेशालय की टीम अपने साथ बुलडोजर लेकर पहुंची थी जिससे कि अवैध निर्माण को ढहाया जा सके। कभी यूपी की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती के करीबी रहे बाबू सिंह कुशवाहा के खिलाफ लंबे समय से केस चल रहा है। उनके विरुद्ध 8 मामलों में आरोप तय हो चुका है। मौजूदा सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा के खिलाफ पिछले 12 सालों में कई बार कार्रवाई हुई। दिल्ली, लखनऊ और जौनपुर में उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है। पीएमएलए के तहत सपा के वर्तमान सांसद के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। भाजपा का इस संबंध में कहना है कि पूर्व के समय में दर्ज केस में जांच एजेंसी की कार्रवाई चल रही है।

सपा सांसद पर ईडी की कार्रवाई से सियासी हलके में हड़कंप

सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा के खिलाफ ईडी की इस कार्रवाई की सियासी हलके में भी चर्चा शुरू हो गई है। ईडी की इस कार्रवाई के बाद यूपी की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है। शुक्रवार सुबह से ही यह मामला गरमाया हुआ है। मायावती सरकार में मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा के खिलाफ कभी सपा मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस हमलावर हुआ करते थे। बसपा सुप्रीमो मायावती के यूपी में मुख्यमंत्री रहने के दौरान एनएचआरएम केस में बाबू सिंह कुशवाहा का नाम सामने आया था। संपत्तियों के घोटाले के मुख्य आरोपी बसपा सरकार में मंत्री रह बाबू सिंह कुशवाहा और उनके करीबी रहे सौरभ जैन को आरोपी बनाये गये थे। एनएचआरएम घोटाले में करोड़ों का घपला हुआ था। उस घोटाले में बाबू सिंह कुशवाहा और उनके सहयोगियों के खिलाफ ईडी ने 14 फरवरी 2012 को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 के तहत केस दर्ज किया और उसके बाद ईडी ने छापे मारकर कई दस्तावेज बरामद किए थे।

लखनऊ में बाबू सिंह कुशवाहा की इसी भूभाग को ईडी ने शुक्रवार को किया जब्त।
लखनऊ में बाबू सिंह कुशवाहा की इसी भूभाग को ईडी ने शुक्रवार को किया जब्त।

ईडी की कार्रवाई की आशंका जताई कांग्रेस नेता राहुल ने, हो गई अखिलेश के सांसद पर

आईएनडीआईए गठबंधन में शीर्ष पार्टी कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने खुद के खिलाफ ईडी की कार्रवाई से संबंधित आशंका जताई थी। संसद के बजट सत्र के दौरान ईडी को भाजपा के चक्रव्यूह का हिस्सा बताया था। उन्होंने कहा कि हमारे चक्रव्यूह वाले बयान के बाद ईडी कार्रवाई कर सकती है। हम तैयार हैं। हालांकि, राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई तो नहीं हुई, लेकिन लखनऊ में एक्शन जरूर हो गया। शुक्रवार को राहुल गांधी ने अपने खिलाफ ईडी की कार्रवाई की बात कर सनसनी मचा दी। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा इस कार्रवाई का शिकार हुए। सपा सांसद के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। अखिलेश यादव भी आईएनडीआईए गठबंधन का हिस्सा हैं। ऐसे में राहुल गांधी का पूर्वानुमान शुक्रवार की सुबह तो सही साबित नहीं हुआ लेकिन उनके सहयोगी दल के नेता के खिलाफ जरूर कार्रवाई हो गई है। ईडी की ओर से मनी लॉन्ड्रिंग केस में यह कार्रवाई की गई है। इसी पर सियासी हलके में चर्चा गरम है कि भाजपा के खिलाफ यूपी से लेकर संसद में मुखर सपा मुखिया अखिलेश यादव जबर्दस्त हमलावर हैं और ईडी की मौजूदा कार्रवाई को उससे भी जोड़कर सियासी चश्मे से देखा जा रहा है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe