मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की आज पूछताछ

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज पूछताछ होनी है.इडी ने उन्हें समन भेज कर पूछताछ के लिए 12 दिसंबर को दिन के 11:00 बजे रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया है.

हालांकि, ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ के तहत हेमंत सोरेन के दुमका जाने का कार्यक्रम पहले से तय है, इसलिए पूछताछ के लिए उनके इडी कार्यालय पहुंचने को लेकर संशय बना हुआ है.

सीएम को जमीन घोटाले मामले में पूछताछ के लिए इडी के द्वारा भेजा गया यह छठा समन है। सीएम को अवैध खनन मामले में इडी के द्वारा जारी दूसरे समन में वह पूछताछ के लिए हाजिर हुए थे.

वहीं जमीन के मामले को लेकर ईडी के द्वारा जारी समन को सीएम ने न्यायालय में चुनौती दी थी, लेकिन कोर्ट से इस मामले में सीएम को किसी भी प्रकार  से राहत नहीं मिलने पर ईडी ने छठा समन जारी किया है.

ज्ञात है कि ईडी ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन खरीद की जांच के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेज कर 14 अगस्त को हाजिर होने का निर्देश दिया था.

 

Share with family and friends: