रांची: गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में पॉवर ब्रोकर प्रेम प्रकाश के साथ विस्तृत पूछताछ की। ईडी की टीम सुबह करीब साढ़े 11 बजे जेल में पहुंची थी।
पूछताछ शाम साढ़े चार बजे तक चली। उसमें प्रेम प्रकाश से जमीन घोटाले में शामिल सिंडिकेट के संबंध में सवाल किए गए। हालांकि, ईडी की पूछताछ में प्रेम प्रकाश ने सिंडिकेट से अपने आप को अलग रखा और ईडी को कोई जानकारी नहीं दी। प्रेम प्रकाश से ईडी ने रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन के संबंधों पर कई सवाल किए।
प्रेम प्रकाश ने जमीन घोटाले में अपनी संलिप्तता को साफ़ किया। छवि रंजन को एक जमीन को प्रतिबंध मुक्त करने के लिए एक करोड़ रुपए के भुगतान का अवांछना में प्रेम प्रकाश ने इनकार किया है। हालांकि, ईडी आश्वस्त है कि उसके इंकार से भी अनुसंधान पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
ईडी के पास प्रेम प्रकाश के विरुद्ध पर्याप्त सबूत हैं। प्रेम प्रकाश से जमीन घोटाला मामले में शुक्रवार को भी पूछताछ होगी। ईडी को कोर्ट से दो दिनों तक पूछताछ की अनुमति मिली है।
एनआईए के गवाह सुधांशु रंजन उर्फ़ छोटू सिंह को धमकी मिल रही है। संख्या आर सी 6/2018 है, में कोर्ट में गवाही न दें। अगर उन्होंने गवाही दी तो उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मार दिया जाएगा।
उन्हें वाट्सएप कॉल और मैसेज कर यह भी धमकी दी गई है कि अगर केस से जुड़ी कोई भी सूचना पुलिस या एनआईए को दी, तो गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा।