बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में ईडी की जांच, गिरफ्तार युवतियां लापता

बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में ईडी की जांच, गिरफ्तार युवतियां लापता

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है। यह मामला बरियातू थाने में 4 जून 2024 को दर्ज केस से जुड़ा है, जिसमें ईडी ने ईसीआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने तीन युवतियों—निपाह अख्तर खुशी, पायल दास उर्फ निम्पी बरुवा, और अनिका दत्ता उर्फ शर्मिन अख्तर—को गिरफ्तार किया था, जो चटगांव (बांग्लादेश) की निवासी हैं।

ईडी अब इनकी पूछताछ के लिए जुटी है, लेकिन तीनों युवतियों का कोई पता नहीं चल पा रहा है। उनके मोबाइल नंबर भी बंद हैं। कोर्ट ने इन्हें 10-10 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी थी, जिसमें यह शर्त थी कि वे जांच एजेंसी को सहयोग करेंगी। बरियातू पुलिस ने इनके पास से जो आधार कार्ड जब्त किया था, वह भी फर्जी पाया गया।

इस मामले की जांच बरियातू थाना पुलिस भी कर रही है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें इन युवतियों की ठीकाने की कोई जानकारी नहीं है।

गिरफ्तारी के बाद, निपाह अख्तर खुशी ने पुलिस को बताया कि उसे ब्यूटी पार्लर में काम करने के नाम पर रांची लाया गया था। एक महिला, मनीषा राय, ने उसे अवैध तरीके से बांग्लादेश बॉर्डर पार कराकर कोलकाता और फिर रांची लाकर देह व्यापार के धंधे में लगाया। जैसे ही उसे इसकी जानकारी मिली, वह भागकर बरियातू थाना पहुंच गई। उसकी निशानदेही पर ही अन्य दो बांग्लादेशी युवतियों को गिरफ्तार किया गया था।

ईडी की जांच में अब यह सवाल उठता है कि इन युवतियों का आखिरकार क्या हुआ और क्या वे जांच एजेंसी के सामने आएंगी या नहीं।

Share with family and friends: