Shilpa Shetty के पति राज कुंद्रा के 16 ठिकानों पर ED की Raid

Shilpa Shetty and Raj Kundra

डिजीटल डेस्क: Shilpa Shetty के पति राज कुंद्रा के 16 ठिकानों पर ED की Raid। अभिनेत्री Shilpa Shetty के पति और फिल्म निर्माता राज कुंद्रा के खिलाफ पोर्नोग्राफी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने Raid किया है।

ये Raid अभिनेत्री के सांताक्रूज में स्थित घर समेत उसी मामले में कुल 16 ठिकानों पर मारा गया है। इनमें मुंबई से लेकर यूपी तक के ठिकाने शामिल बताए जा रहे हैं। पूरा मामला अश्लील कंटेंट के निर्माण और वितरण से जुड़ा हुआ है।

व्हाट्सएप से अश्लील कंटेंट की स्ट्रीमिंग का है मामला

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राज कुंद्रा पर आरोप है कि उन्होंने मोबाइल ऐप व्हाट्सएप के जरिए अश्लील कंटेंट की स्ट्रीमिंग कर रहे थे। उनके घर Raid की वजह पोर्नोग्राफी का सर्कुलेशन है। ये Raid मनी लॉन्ड्रिंग इंवेस्टिगेशन के साथ ही मोबाइल ऐप के जरिए अश्लील कंटेंट का प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन की जांच से संबंधित है।

इसी क्रम में मोबाइल ऐप के अलावा और भी माध्यमों की खोज की जा रही है। पोर्नोग्राफी के अलावा राज कुंद्रा फिलहाल अजय भारद्वाज से जुड़े बिटकॉइन धोखाधड़ी से भी ताल्लुक रखते हैं। इस मामले में उन पर एक अलग मनी लॉन्ड्रिंग जांच चल रही है।

उसके अलावा Shilpa Shetty की जुहू स्थित प्रॉपर्टी पर भी अवैध धन का मामला मौजूदा जांच के दायरे में है।

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की फाइल फोटो
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की फाइल फोटो

सुबह 6 बजे ही Shilpa Shetty के घर पहुंची ED की टीम

ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने पोर्नोग्राफी मामले में अभिनेत्री Shilpa Shetty के पति राज कुंद्रा के घर, ऑफिस और करीबियों के घर छापेमारी की। ये छापेमारी पोर्नोग्राफी मामले में की गई है। मुंबई के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के लगभग 15 जगहों पर Raid जारी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ED के ऑफिसर 29 नवंबर की सुबह 6 बजे ही Shilpa Shetty के घर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि यह रेड केवल राज कुंद्रा ही नहीं बल्कि पोर्नोग्राफी मामले से जुड़े कई अन्य लोगों पर भी हुई है।

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की फाइल फोटो
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की फाइल फोटो

पहले भी ED के चंगुल में फंस चुके हैं Shilpa Shetty के पति

बता दें कि इससे पहले भी राज कुंद्रा ED के चंगुल में फंस चुके हैं। पहले भी Shilpa Shetty के पति की पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है।

वर्ष 2021 में राज कुंद्रा पर कथित तौर पर पोर्नोग्राफी मामले से जुड़े होने का आरोप लगाया गया था। उसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया था। तब राज कुंद्रा 2 महीने तक जेल की सलाखों के पीछे रहे। साल 2021 में सितंबर माह से बेल पर बाहर हैं। ED के मुताबिक, राज कुंद्रा के घर के साथ-साथ उनके ऑफिस और उनके सहयोगियों के यहां भी तलाशी ली जा रही है।

Share with family and friends: