पूर्व विधायक गुलाब यादव के आवास पर ED की छापेमारी

पूर्व विधायक गुलाब यादव के आवास पर ED की छापेमारी

मधुबनी : बिहार के मधुबनी से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी चल रही है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच झंझारपुर स्थित गंगापुर पटना एवं पुणे आवास पर ईडी की छापेमारी जारी है। बता दें कि आज सुबह ईडी की टीम झंझारपुर के पूर्व विधायक और लोकसभा चुनाव में बसपा के प्रत्याशी रहे गुलाब यादव के गांव लखनौर प्रखंड के गंगापुर स्थित आवास पर पहुंची है। केंदीय पुलिस फोर्स भी साथ में है।

बताया जा रहा है कि ईडी ने गुलाब यादव के पटना और पुणे स्थित ठिकाने पर भी छापेमारी की है। गंगापुर में पूर्व विधायक, उनकी पत्नी विधान पार्षद अंबिका गुलाब यादव और उनकी बेटी जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब आवास पर नही हैं। घर का केयर टेकर संदीप कुमार हैं जो घर के अंदर ही बताया जा रहा है। सुरक्षा बल को लगाकर ईडी टीम के कुल 12 से 13 लोग बताए जाते हैं। छह बजे सुबह से घर के अंदर जांच चल रही है। सुबह पहुंचते ही टीम ने पूर्व विधायक के घर के पहुंच पथ को सुरक्षा बल ने जाम कर दिया था। बाद में सड़क खोली गई।

यह भी पढ़े : नाव पर सवार होके शादी करने चले दूल्हा और बाराती

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अमर कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: