पटना: राजधानी पटना में ईडी की टीम ने दो ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी की टीम ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के करीबी पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय के तीन ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी की टीम ने हुलास पांडेय के पटना स्थित दो ठिकाने और बेंगलुरु स्थित एक ठिकाने पर एक साथ छापेमारी की। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में हुलास पांडेय के ठिकानों पर छापेमारी की है।
पटना के गोला रोड स्थित एक्सप्रेशन एक्सोटिका में स्थित उनके आवास पर दो गाड़ियों में ईडी की टीम पहुंची। इस दौरान टीम ने जमीन के कागजात और कैश जब्त किया है साथ ही मौजूद लोगों से पूछताछ भी की। ईडी की टीम बोरिंग रोड स्थित उनके कार्यालय पर भी छापेमारी करने पहुंची। बता दें कि हुलास पांडेय जदयू के पूर्व विधायक सुनील पांडेय के बड़े भाई और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के करीबी हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- BPSC Exam: किसी भी सूरत में नहीं होगी परीक्षा रद्द, BPSC ने की बड़ी घोषणा
पटना से महीप राज की रिपोर्ट