ईडी आज करेगी अंबा प्रसाद से पूछताछ

ईडी आज करेगी अंबा प्रसाद से पूछताछ

रांची: ईडी आज अंबा प्रसाद से पूछताछ की तैयारी कर रही है. अवैध खनन रंगदारी जमीन हड़पने के अलावा अन्य कई आरोपों के आधार पर अंबा से आज पूछताछ होनी है.

एक दिन पहले बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के पिता योगेंद्र शव से ईडी ने पूछता की थी. पूछताछ के बारे में सूत्रों ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार ईडी ने पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से जमीन कारोबार को लेकर सवाल किया इस दौरान पूर्व मंत्री ने ईडी को बताया कि उन्होंने किसी भी जमीन को अवैध तरीके से अपने नाम नहीं किया है.

ईडी ने योगेंद्र साव से उनके आमदनी के स्रोतों की जानकारी भी पूछताछ के दौरान लिया,ईडी की छापेमारी के दौरान जिन कम्पनियों में उनके व्यपारिक गतिविधि सामने आयी थी उसके बारे मे भी योगेंद्र साव से सवाल पूछे लेकिन इसको लेकर जिस प्रकार का जवाब योगेंद्र साव ने दिया उसमें विरोधाभास पाया गया.

ईडी ने 13 मार्च को अंबा प्रसाद,योगेंद्र साव से संबंधित लगभग 20 ठिकनों पर छापा मारा था. छापेमारी के दौरान मोबाइल और अन्य डिजिटल डिवाइस जब्त किये गये थे.

इडी ने मामले में आगे की जांच और पूछताछ के लिए योगेंद्र साव, अंबा प्रसाद और अंकित राज को समन भेज कर हाजिर होने का निर्देश दिया था. योगेंद्र साव को तीन अप्रैल, अंबा को चार अप्रैल और अंकित को पांच अप्रैल को हाजिर होने का निर्देश दिया गया था.

 

Share with family and friends: