भगोड़े नीरव मोदी पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, इतने करोड़ की संपत्ति जब्त

नीरव मोदी

Desk. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 6,498 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में भगोड़े व्यवसायी नीरव मोदी पर बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने नीरव मोदी की 29.75 करोड़ रुपये की संपत्ति अस्थायी रूप से जब्त की है। मामले को लेकर ईडी ने एक बयान में कहा कि कुर्क की गई संपत्तियों में भारत में अचल संपत्तियां और बैंक बैलेंस शामिल हैं, जिनकी पहचान अपराध से प्राप्त आय के रूप में की गई है।

नीरव मोदी पर ईडी का एक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीरव मोदी और उनके चाचा मेहुल चोकसी पर फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) प्राप्त करके पीएनबी को धोखा देने का आरोप है। 2018 में उजागर हुए इस घोटाले में मुंबई में पीएनबी की ब्रैडी हाउस शाखा के अधिकारियों ने मोदी की कंपनियों को अनधिकृत एलओयू जारी किए, जिससे उन्हें विदेशी बैंकों से ऋण प्राप्त करने की अनुमति मिली।

इससे पीएनबी को कुल नुकसान 6,498 करोड़ रुपये आंका गया। कुछ बैंक अधिकारियों की कथित मिलीभगत के कारण धोखाधड़ी वाले लेनदेन पर कई वर्षों तक ध्यान नहीं दिया गया। अब तक ईडी ने भारत और विदेश में नीरव मोदी और उसके सहयोगियों से जुड़ी 2,596 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति जब्त की है। इसके अतिरिक्त मुंबई में विशेष न्यायालय (FEOA) के एक आदेश के बाद भगोड़े आर्थिक अपराधी अधिनियम (FEOA) 2018 के तहत 692.90 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई है।

Share with family and friends: