साहिबगंज: साहिबगंज में मंगलवार की सुबह एक बार फिर ईडी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। ईडी की टीम ने जिले में तीन अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है।
सुबह करीब 7 बजे ईडी की टीम नगर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला स्थित नवीन कुमार दास उर्फ बबलू कवारी के घर पहुंची और वहां कई जरूरी दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। इसके साथ ही उनके व्यवसायिक स्थल पर भी छापेमारी जारी है।
ईडी की दूसरी टीम बबलू कवारी के चचेरे भाई संतोष कुमार गुप्ता के घर पर छानबीन कर रही है। संतोष गुप्ता स्क्रैप डीलर का काम करता है और वह भाजपा नगर अध्यक्ष सुबोध दास का चचेरा भाई भी है।
इस छापेमारी में ईडी के दो उच्च अधिकारी शामिल हैं, जिनके साथ आधा दर्जन से अधिक सीआरपीएफ जवान सुरक्षा में तैनात हैं। हालांकि अभी तक किसी बड़ी बरामदगी की जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल तीनों लोकेशन पर ईडी की कार्रवाई जारी है, जिससे पूरे साहिबगंज जिले में हलचल मच गई है।