ट्वीट कर सरयू राय ने दी जानकारी
रांची : पूजा सिंघल के भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच कर रहे ईडी के उपनिदेशक का तबादला-
निलंबित आईएएस पूजा सिंघल, सीए सुमन कुमार, अभिषेक झा के भ्रष्टाचार से जुड़े
मामलों की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय के
उपनिदेशक सुबोध कुमार का तबादला हो गया है.
सुबोध कुमार का तबादला ओडिशा कर दिया गया है और
रांची में उनकी जगह पर दिल्ली मुख्यालय से एके पांडेय को लाया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एके पांडेय सुबोध कुमार से जूनियर हैं.
इधर प्रमुख अफसर के तबादले से ही ईडी की पिछले दिनों की कार्रवाई और इसमें शिथिलता ने विभाग और सरकार के मंसूबे पर भी सवाल खड़ा कर दिया है. इस मामले की जानकारी सरयू राय ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने तबादले पर सवाल भी उठाया है.
सरयू राय ने ट्वीट कर साधा निशाना
झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय ने निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा कि निलंबित आईएएस पूजा सिंघल सहित झारखंड के दर्जन भर घोटालों की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशायलय (ईडी), रांची के उपनिदेशक का तबादला कर दिया गया. मनरेगा से शुरू हुई जांच खान विभाग तक पहुंच गई थी, क्रिकेट स्टेडियम की जांच भी प्रगति पर थी. ईडी के दिल्ली वाले दिमागी लाल त्वरित नतीजे चाहते होंगे या कुछ और !
इन मामलों पर ईडी कर रही जांच
बता दें कि खनन पट्टा, मनी लाउंड्रिंग सहित अन्य मामले में ईडी की टीम कई दिनों से जांच कर रही है. जांच के क्रम में करोड़ों रुपए नकद मिले थे. इसमें लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. निलंबित आईएएस पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा, सीए सुमन कुमार सहित अन्य से ईडी के अधिकारी लगातार पूछताछ कर रही है.
रिपोर्ट: प्रोजेश दास
Highlights