Monday, August 4, 2025

Related Posts

हेमंत सोरेन से ईडी की 200 मिनटों से पूछताछ जारी

रांचीः ईडी की पूछताछ बीते लगभग 200 मिनटों से लगातार जारी है। इस मामले में सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार ईडी की टीम सीएम हेमंत सोरेन और उनके परिवार के आय के स्त्रोतो से संबंधित सवाल पूछ रही है। ईडी की टीम में 7 सदस्य दिल्ली से आए हुए हैं।

पूछताछ को लेकर सूत्र जो बता रहे हैं उसके अनुसार ईडी की पूछताछ कई घंटो तक चलने की उम्मीद है। सीएम आवास के बाहर सुरक्षा के अभी पुख्ता इंतजाम हैं। वहीं जेएमएम के कार्यर्ताओं का जमावड़ा अब भी बना हुआ है।

सभी विधायकों को रांची में रहने का निर्देश

दूसरी तरफ सरकारी सूत्र इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि पूछताछ खत्म होने के तुरंत बाद विधायकों की एक अहम बैठक संभावित है। इस बैठक में सत्ता में शामिल सभी घटक दलों के विधायकों के शामिल होने की संभावना है। एक दिन पहले सभी विधायकों को रांची में रहने का निर्देश जारी कर दिया गया था।

ये भी पढे़ं- एक दर्जन से अधिक गाड़ियों के काफिलों के साथ सीएम आवास पहुंची ईडी की टीम 

ईडी की पूछताछ और संभावित बैठक को लेकर कांग्रेस ने पहले ही अपनी स्थित स्पष्ट कर दी है। इस मामले में कांग्रेस का कहना है कि ईडी या भाजपा लाख कोशिश करले लेकिन कांग्रेस हेमंत सरकार के साथ मजबूती से डटी रहेगी।

बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा था कि ईडी की पूछताछ से पहले हेमंत सोरेन ने विधायकों की बैठक बुलाकर यह साबित कर दिया है कि ईडी की पूछताछ से हेमंत सोरेन डरे हुए हैं।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe