पटना में आज तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेताओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। महागठबंधन में मतभेद दूर करने और विपक्षी एकता बनाए रखने की कोशिश जारी।
महागठबंधन में सुलह की कोशिश पटना: बिहार की सियासत में आज बड़ा दिन है। राजद और कांग्रेस के बीच चल रहे मतभेदों को खत्म करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पटना पहुंच चुके हैं। वे आज लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, यह मुलाकात महागठबंधन में बढ़ते असंतोष को थामने की दिशा में अहम कदम है। कांग्रेस नेतृत्व ने स्पष्ट संदेश दिया है कि बिहार में विपक्षी एकता किसी भी हाल में टूटनी नहीं चाहिए।
Key Highlights:
आज सुबह 10 बजे तेजस्वी यादव करेंगे महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पटना में मौजूद, लालू और तेजस्वी से करेंगे मुलाकात
महागठबंधन में तनाव को कम करने की कोशिश, डैमेज कंट्रोल मिशन जारी
प्रेस कॉन्फ्रेंस 01, पोलो रोड स्थित आवास पर होगी
राजद और कांग्रेस के बीच तालमेल पर होगी चर्चा
महागठबंधन में सुलह की कोशिश
तेजस्वी यादव आज सुबह 10 बजे 01, पोलो रोड पटना स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। इसमें कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति की संभावना है। साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दोनों दल यह संदेश देना चाहते हैं कि महागठबंधन पहले से अधिक मज़बूत है।
कांग्रेस और राजद के बीच हाल के दिनों में सीट शेयरिंग और प्रचार रणनीति को लेकर मतभेद सामने आए थे। ऐसे में कांग्रेस का यह “डैमेज कंट्रोल मूव” राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Highlights