रामगढ़ः जिला नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मियों और मजदूरों के कोरोना काल का बकाया प्रोत्साहन राशि लगभग दो सालों से नहीं मिल पा रहा था. मजदूरों ने अपने स्तर से कई राजनीतिक दलों के नेताओं से संपर्क किया. नगर परिषद से उनका बकाया प्रोत्साहन राशि दिलवाने का आग्रह किया, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. अंत में सभी सफाई कर्मी और मजदूरों ने इस विषय को रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं अखिल भारतीय मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस को बताया और बकाया प्रोत्साहन राशि दिलवाने का आग्रह किया.
Highlights
बकाया प्रोत्साहन राशि की दूसरी किश्त मजदूरों के खातों में ट्रांसफर करवाई
सफाईकर्मियों और मजदूरों के इस विषय को गंभीरता से लेते हुए धनंजय कुमार पुटूस ने रामगढ़ एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मोहम्मद जावेद हुसैन से मुलाकात कर जल्द से जल्द कर्मियों के बकाया प्रोत्साहन राशि दिलाने की लिखित मांग की थी. धनंजय कुमार पुटूस की मांग को जायज मानते हुए एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी ने सकारात्मक पहल करते हुए बकाया प्रोत्साहन राशि की दूसरी किश्त मजदूरों के खातों में ट्रांसफर करवा दिया. प्रोत्साहन राशि मिलने पर नगर परिषद के सफाईकर्मियों ने धनंजय कुमार पुटूस के कार्यालय पहुंच कर उन्हें माला पहनाई और मिठाई खिला कर उनको धन्यवाद दिया. साथ ही आभार व्यक्त किया.
मजदूरों के हक और अधिकार के लिए हमलोग आवाज उठाते रहेंगे
धनंजय कुमार पुटूस ने कहा की नगर परिषद के सफाईकर्मियों और मजदूरों ने कोरोना काल में अपनी जान को जोखिम में डाल कर लोगों की सेवा की है. उनके बकाए प्रोत्साहन राशि को दिलवाने के लिए हमलोग प्रयासरत थे. अब सभी मजदूरों के खातों में लगभग तीन लाख रुपया प्रोत्साहन राशि पहुंच गया है. जिससे सभी कर्मी खुश हैं. आगे भी मजदूरों के हक और अधिकार के लिए हमलोग आवाज उठाते रहेंगे.
रिपोर्ट: करमजीत सिंह जग्गी