Wednesday, October 22, 2025
Loading Live TV...

Latest News

मालिक ने मांगा दुकान का भाड़ा और मामला पहुंच गया कोर्ट, जानें पूरा मामला..

Dhanbad: जिले के हीरापुर इलाके में बुधवार को एक पुराने संपत्ति विवाद मामले में कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। धनबाद सिविल कोर्ट ने जमीन और मकान मालिक के पक्ष में फैसला सुनाते हुए भाड़े पर दी गई पांच दुकानों को खाली कराने और सील करने का आदेश दिया था। आदेश का पालन करते हुए मजिस्ट्रेट और धनबाद सदर थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई पूरी की।क्या है पूरा मामलाः जानकारी के अनुसार पांच साल पुराना है। हीरापुर निवासी भगवान सिंह ने 2000 में यह संपत्ति खरीदी थी। उस समय इस जमीन और...

हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों ने सांसद मनीष जायसवाल से की मुलाकात

हजारीबाग. आगामी 24 अक्टूबर को आयोजित होने वाले छठ पूजन सामग्री कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों ने हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर संस्था के सचिव रितेश खण्डेलवाल एवं उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने सांसद महोदय को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और उन्हें इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। सांसद मनीष जायसवाल ने संस्था के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा कि यदि मैं हजारीबाग में रहा तो अवश्य इस कार्यक्रम में सम्मिलित हो पाऊंगा। बिहार चुनाव को लेकर व्यस्तता अधिक है, किंतु हजारीबाग...

छठ घाटों पर अवैध कब्जा और वसूली करने पर हो सकता है FIR दर्ज, नगर निगम ने दिए निर्देश

Ranchi: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर शहर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व छठ घाटों पर अवैध कब्जा करने और श्रद्धालुओं से वसूली करने की कोशिश कर रहे हैं। यह जानकारी छठ घाट निरीक्षण के दौरान और कुछ श्रद्धालुओं द्वारा नगर निगम को दी गई। अवैध कब्जा और वसूली पर निगम सख्तः मामला संज्ञान में आने के बाद नगर निगम ने पत्र जारी कर बताया कि हाल के दिनों में यह पाया गया कि कुछ असामाजिक तत्व सफाई के बाद स्थान पर अपने नाम, मोहल्ले या संगठन का नाम लिखकर कब्जा कर रहे हैं।...

Raxaul Airport के निर्माण के लिए कवायद शुरू, सांसद ने की बैठक

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के रक्सौल में एयरपोर्ट का रास्ता अब साफ होता नजर आ रहा है। एयरपोर्ट शुरू करने को लेकर बैठक और एयरपोर्ट का जायजा लेने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में बेतिया के सांसद संजय जायसवाल की अध्यक्षता में पूर्वी चंपारण के समाहरणालय में एनआईसी में एक बैठक की गई।

बैठक में पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी, भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के पटना एयरपोर्ट के निदेशक, उप महाप्रबंधक, योजना निदेशालय के प्रतिनिधि, पूर्वी चंपारण के उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधर उपसमाहर्ता समेत अन्य अधिकारी शामिल थे। बैठक में भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के भूमि सलाहकार ने बताया कि रक्सौल एयरपोर्ट के लिए 213 एकड़ भूमि अधिग्रहित हो गई है इसके अतिरिक्त 121 एकड़ भूमि और चाहिए।

बैठक के दौरान हवाई परिचालन को लेकर रनवे मैप आदि का पीपीटी के माधयम से अधिकारी और सांसद के समक्ष दर्शाया गया और रक्सौल एयरपोर्ट के लिए विस्तृत चर्चा की गई। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण अधिकारियों ने दो सप्ताह के अंदर डीपीआर जमा करने की बात कही है। इसके बाद अगस्त में एक बार फिर बैठक कर आगे के लिए निर्णय लिया जाएगा।

मामले में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि रक्सौल एयरपोर्ट पर पहले से 213 एकड़ भूमि हवाई अड्डा के लिए अधिग्रहित हो चुका है। हवाई अड्डा के लिए अधिग्रहित भूमि का चारदीवारी के साथ ही वहां स्टेप बनाना है साथ ही और भी कई अन्य काम करने बाकि है। कामों का डिज़ाइन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के लिए जिला प्रशासन की तरफ से जो भी कार्रवाई जरुरी होगी किया जाएगा।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- Nepal में बस हादसे में लापता दंपत्ति के पुतले का परिजनों ने किया अंतिम संस्कार

मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट

Raxaul Airport Raxaul Airport Raxaul Airport

Raxaul Airport

Related Posts

हरिसिद्धी में कार्यकर्ता सम्मेलन में गरजे NDA नेता, कहा ‘झूठे हैं...

पूर्वी चंपारण: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर रहा है। शनिवार को बिहार...

बिहार में नीतीश ही बनेंगे मुख्यमंत्री, दोनों के माता पिता ने...

पूर्वी चंपारण: नीतीश ही बनेंगे मुख्यमंत्री -  बिहार सरकार में अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री जनक राम सोमवार को पूर्वी चंपारण के मोतिहारी पहुंचे। मोतिहारी...

मोतिहारी में आवारा कुत्तों ने मचाया आतंक, करीब आधा दर्जन बच्चों...

पूर्वी चंपारण: दिल्ली में सड़कों पर रहने वाले कुत्ते का मामला अभी थमा भी नहीं और इधर पूर्वी चंपारण में अब कुत्तों का आतंक देखने...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel