Advertisment
Monday, October 13, 2025
Loading Live TV...

Latest News

चुनाव में अपेक्षित सीट नहीं मिलने पर मांझी के बाद उपेन्द्र कुशवाहा का छलका दर्द , समर्थकों से किया सोशल मीडिया संवाद

चुनाव में अपेक्षित सीट नहीं मिलने पर मांझी के बाद उपेन्द्र कुशवाहा का छलका दर्द,  समर्थकों से किया सोशल मीडिया संवाद  बिहार चुनाव में घटक दलों का रूठने मनाने का सिलसिला अभी भी बरकरार दिख रहा है । एक तरफ दिल्ली से लौटे NDA के नेता आल इज वेल होने की बात कहते है वहीं रालोमो सुप्रीमों ने सोशल मीडिया पर समरथकों से बात की है.... RLM नेता और सांसद उपेन्द्र कुशवाहा ने समर्थकों को संबोधित करते हुये लिखा है .. " आज बादलों ने फिर साजिश की, जहां मेरा घर था वहीं बारिश की । अगर फलक को जिद है बिजलियां गिराने...

आचार संहिता लागू होने के सातवें दिन पहली बड़ी बरामदगी, बाइक सवार दो युवकों से 19.95 लाख रुपये बरामद

आचार संहिता लागू होने के सातवें दिन पहली बड़ी बरामदगी, बाइक सवार दो युवकों से 19.95 लाख रुपये बरामद गयाजी । विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के सातवें दिन पुलिस ने पहली बार मोटी रकम बरामद की है । एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर शाम को नगर पुलिस उपाधीक्षक-01 के नेतृत्व में कोतवाली थाना क्षेत्र के टावर चौक पर वाहनों की जांच चल रही थी । इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पुलिस को देख कर घबरा गए । उनकी इस हरकत पर पुलिस को संदेह हुआ । शक होने पर पुलिस ने दोनों को...

दिल्ली बैठक के बाद बिहार लौटे एनडीए नेता , बोले आल ईज वेल, सीएम आवास पर होगी एनडीए की बैठक

दिल्ली बैठक के बाद बिहार लौटे एनडीए नेता , बोले आल ईज वेल, सीएम आवास पर होगी एनडीए की बैठक बिहार चुनाव में एनडीए सीट शेयरिंग की बैठक के बाद नेताओं का पटना पहुँचना शुरू हो गया है । सभी ने एक सुर में कहा एनडीए में शेयरिंग को लेकर चट्टानी एकता है । अब हम सभी बैठकर उम्मीदवारों के नाम का फैसला करेंगे । मुख्यमंत्री आवास में एनडीए की बैठक बुलायी गई । सीएम आवास पर एनडीए को होगी बैठक दिल्ली से लौटे नेताओं की अब सीएम नीतीश आवास पर बैठक होने वाली है । जिसमें बिहार एनडीए के शीर्ष नेताओं की...

चुनाव आयोग बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों को करने जा रहा डीलिस्ट, ऐसे पार्टियों पर कार्रवाई शुरू…

भारत निर्वाचन आयोग ने 345 रजिस्टर्ड बिना पहचानी राजनीतिक दलों को डीलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू की

नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त डॉ सुखबीर सिंह संधू एवं डॉ विवेक जोशी की अध्यक्षता में 345 ऐसे रजिस्टर्ड गैर मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों (Registered Unrecognized Political Parties – RUPPs) को डीलिस्ट करने की प्रक्रिया प्रारंभ की है, जिन्होंने वर्ष 2019 से अब तक किसी भी प्रकार के चुनाव में भाग नहीं लिया है और जिनके कार्यालय देशभर में कहीं भी भौतिक रूप से नहीं पाए गए हैं। ये 345 दल विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं।

भारत निर्वाचन आयोग के संज्ञान में यह बात आई है कि वर्तमान में पंजीकृत 2800 से अधिक RUPPs में से कई दल ऐसे हैं, जो राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत रहने की आवश्यक शर्तों को पूरा नहीं कर रहे हैं। ऐसे दलों की पहचान हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक राष्ट्रव्यापी प्रक्रिया संचालित की गई, जिसके प्रथम चरण में अब तक 345 RUPPs चिन्हित किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें – अब विभाग नहीं शिक्षक खुद ही करेंगे अपना ट्रांसफर, पूरी प्रक्रिया जानने के लिए पढ़ें…

यह सुनिश्चित करने के लिए किसी भी राजनीतिक दल को अनुचित रूप से डीलिस्ट न किया जाए, भारत निर्वाचन आयोग ने संबंधित राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEOs) को ऐसे दलों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। इसके पश्चात संबंधित CEOs द्वारा इन दलों को सुनवाई का अवसर दिया जाएगा। किसी भी RUPP को डीलिस्ट करने का अंतिम निर्णय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ही लिया जाएगा।

देश में राष्ट्रीय/राज्य/गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों का पंजीकरण, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 29A के तहत किया जाता है। इस प्रावधान के अंतर्गत, एक बार पंजीकृत हो जाने पर राजनीतिक दल को कर में छूट समेत अन्य कई सुविधाएं प्राप्त होती हैं। यह संपूर्ण प्रक्रिया उन राजनीतिक दलों की पहचान और डीलिस्टिंग के उद्देश्य से की जा रही है, जिन्होंने 2019 के बाद लोकसभा, राज्य विधानसभा या उपचुनावों में भाग नहीं लिया है और जिनका कोई भौतिक अस्तित्व नहीं पाया गया। पहले चरण में 345 ऐसे दलों की पहचान की गई है। यह अभियान राजनीतिक व्यवस्था को पारदर्शी एवं स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से आगे भी जारी रहेगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  अब तेज प्रताप यादव रचेंगे बिहार का नया अध्याय, पढ़ें क्या करने वाले हैं…

Goal 6 22Scope News

Related Posts

Jio Agentic AI Assistant: छोटे दुकानदारों का 24×7 डिजिटल सेल्समैन ,...

• जल्द ही 10 भारतीय भाषाओं में शुरू होगा • माइक्रो एंटरप्राइज को टेक्नोलॉजी से जोड़ेगा • सेल्समैन का काम भी करेगा जियो एजंटिक एआईJio Agentic...

Indian Army TES 55 Recruitment 2025: 10+2 पास युवाओं के लिए...

Indian Army TES 55 Recruitment 2025: 10+2 पास युवाओं के लिए शानदार मौका, 90 पदों पर भर्ती, आवेदन 14 अक्टूबर से 13 नवंबर तक...

नक्सलियों का संघर्ष विराम प्रस्ताव ठुकराया, अमित शाह बोले – हथियार...

गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलियों के संघर्ष विराम प्रस्ताव को खारिज किया। कहा- हथियार डाल आत्मसमर्पण करें, 2026 तक भारत नक्सल मुक्त होगा।नई दिल्ली...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel