Ranchi-चुनाव आयोग की अनुशंसा- चुनाव आयोग के द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े खनन मामले में राज्यपाल को अपनी अनुशंसा भेज दिये जाने के कयासों के बीच
जेएमएम सांसद विजय हांसदा ने कहा है कि हमारा एक ही विकल्प है, वह हैं हेमंत सोरेन.
चुनाव आयोग की अनुशंसा को लेकर झारखंड में बढ़ी हुई है राजनीतिक सरगरमी
जेएमएम सांसद विजय हांसदा ने कहा है कि हम किसी भी परिस्थिति के मुकाबला करने को तैयार हैं,
विपरीत स्थिति में हम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटायेंगे.
हमारे देश में संविधान की नींव मजबूत है, लेकिन संवैधानिक संस्थाओं को लगातार कमजोर किया रहा है.
हम भी तैयार हैं फैसला जो भी आए, इसका सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला.
हमारा विकल्प सिर्फ हेमन्त सोरेन हैं, 2024 तक मजबूती के साथ हेमन्त सोरेन की सरकार चलेगी
और झारखंड की जनता से जो भी वादे किये गयें है,
उन सभी वादों को एक एक कर पूरा किया जाएगा.
जेएमएम के विधायकों को मीटिंग में नहीं पहुंचने के सवाल पर विजय हांसदा ने कहा कि
विधायक क्षेत्र में ज्यादा रहते हैं, सबों से संवाद जारी है
निशिकांत दुबे के बयान के बाद जारी है कयासों का दौर
यहां बतला दें कि निशिकांत दुबे ने यह दावा किया है कि चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री की सदस्यता को रद्द करने की अनुशंसा की है.
निशिकांत दुबे के इस बयान के बाद झारखंड राजनीतिक सरगरमी बढ़ी हुई है.
दावा किया जा रहा है कि जेएमएम की ओर से मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए नये चेहरे की खोज की जा रही है.
निशिकांत दुबे की सदस्यता रदद् करे चुनाव आयोग- सुप्रियो भट्टाचार्य