Ranchi Desk : राजमहल से जेएमएम सांसद विजय हांसदा की पत्नी कैथरीन हेम्ब्रम की देहांत के बाद सीएम हेमंत सोरेन आज अंतिम संस्कार यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ पत्नी कल्पना सोरेन मौजूद थी।
Breaking : पूरा झामुमो परिवार विजय हांसदा और उनके परिवार के साथ है
हेमंत सोरेन ने इस दौरान विजय हांसदा की पत्नी कैथरीन हेम्ब्रम की मृत्यु के बाद सांसद और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि ईश्वर शोकाकुल परिवार को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे और उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। आगे उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में उनके साथ पूरा झामुमो परिवार विजय हांसदा और उनके परिवार के साथ है।