चुनाव कल करेगी चुनाव के तारीखों की घोषणा, लागू हो जाएगी आचार संहिता

22Scope News

सारी दलें लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है और चुनाव आयोग भी चुनाव की तैयारी में जुटी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग शनिवार को लोसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर देगा। लोकसभा चुनाव के साथ ही चुनाव आयोग ओड़िशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के तारीखों की भी घोषणा करेगा। चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही देश भर में आचार संहिता लागू हो जाएगी।

आचार संहिता लागू होने के बाद सत्ता पक्ष या विपक्ष के कोई नेता या जनप्रतिनिधि किसी भी योजना शिलान्यास, उद्घाटन नहीं कर पाएंगे, न ही सरकार कोई ट्रांसफर पोस्टिंग कर पायेगी। राजनीतिक दलों को जुलुस, रैली और मीटिंग के लिए परमिशन लेनी होगी। इस दौरान चुनाव कार्यों से जुड़े अधिकारी भी किसी नेता या मंत्री से उनके निजी आवास पर नहीं मिल सकते हैं। राजनीतिक दल के नेता या कोई जनप्रतिनिधि न तो किसी प्रकार की पार्टी का आयोजन कर सकते हैं न कोई सरकारी नया काम किया जा सकता है।

Share with family and friends: