गिरिडीह: गिरिडीह अधिवक्ता संघ का चुनाव शनिवार सुबह अपने तय वक्त 9 बजे से शुरू हो गया. चुनाव अधिकारी शंभू नाथ सहाय, प्रमोद सिंह समेत अन्य अधिकारी के निगरानी में चुनाव की प्रक्रिया शुरू किया गया.
कुल 48 पदो के लिए शुरू हुए चुनाव को लेकर सुबह से जिले भर के वकीलों की भीड़ मतदान के लिए जुटनी शुरू हुई. इस दौरान अध्यक्ष, सचिव और कार्यकारिणी सदस्य से लेकर अन्य पदों के लिए चुनाव शुरू हुआ.
तो वकीलों की भीड़ भी जोश के साथ मतदान के प्रक्रिया में शामिल दिखे. हर प्रत्याशी अपने अपने समर्थको की भीड़ जुटाते दिखें. अलग अलग पदो के लिए अलग अलग बैलेट बॉक्स अधिवक्ता संघ के भवन में रखे गए थे. जिसमे अधिवक्ता अपने पसंद के प्रत्याशी को मतदान करते दिखे.
वही शाम चार बजे से मतगणना की प्रकिया शुरू हुई, तो करीब छह बजे परिणाम का घोषणा किया गया. बता दें कि सबसे पहले रांची से आए चुनाव प्रयवेक्षक डीपी सिंह व एमके श्रीवास्तव के अलावे निर्वाचन पदाधिकारी शंभू नाथ सहाय, प्रमोद सिंह, रामविलास सिंह, प्रमोद सिंह, नियाज अहमद समेत अन्य सदस्यों की निगरानी में सबसे पहले पदाधिकारियों की मतगणना प्रारंभ की गई.
इस क्रम में अध्यक्ष पद पर जहां निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने 432 मत लाकर एक बार फिर विजयी हुए. वहीं निवर्तमान महासचिव चुन्नूकांत 355 वोट लाकर चौथी बार जीत दर्ज की. जबकि उपाध्यक्ष पद पर अजय कुमार सिन्हा 323 वोट, संयुक्त सचिव प्रशासनिक पद पर दशरथ मंडल 299 वोट, संयुक्त सचिव लाईब्रेरी पद पर सुभोनिल समंता 297 वोट, कोषाध्यक्ष पद पर शिवकुमार गुप्ता 215 वोट तथा सह कोषाध्यक्ष पर दिनेश राणा ने जीत दर्ज की.
चुनाव परिणाम आने के बाद विजयी हुए प्रत्याशियों के समर्थकों ने फुल माला पहनाकर बधाई दी. खासकर प्रकाश सहाय के एक बार फिर अध्यक्ष व चुन्नूकांत के महासचिव बनने पर टॉवर चौक पर जमकर आतिशबाजी की गई और जुलूस निकाली गई.