सीतामढ़ी: सीतामढ़ी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पुलिस ने फिरौती के लिए अपने फुफेरे भाई का अपहरण कर उसकी हत्या करने के आरोप में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है । पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए सारी बातें पुलिस को बताई जिसके बाद पुलिस ने भी माथा पकड़ लिया। घटना को लेकर सीतामढ़ी एसपी अमित रंजन ने बताया कि बीते दिनों जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र में पुलिस ने सड़क किनारे से एक ऑटो चालक दीपक कुशवाहा का शव बरामद किया था।
रिश्ता , अपहरण, फिरौती और बिजली का झटका :
शव बरामद होने के बाद आवश्यक कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप कर मामले की जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के ममेरे भाई समेत 3 को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में मृतक के ममेरे भाई नवीन ने बताया कि मृतक के परिवार से रुपए ऐंठने के लिए उसने उसे अगवा किया और परिवार से फिरौती की मांग की। इस दौरान उसने दीपक को डराने के लिए बिजली का करंट लगाया लेकिन उसकी मौत हो गई।
दीपक की मौत के बाद सबने उसके शव को एक बोरे में रख कर वैन से ले जा कर सड़क किनारे फेंक दिया जिसके बाद पुलिस ने शव बरामद की। फिलहाल पुलिस ने मृतक के तीन आरोपियों को हरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बिजली की तार समेत 5 मोबाइल बरामद किया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- इंदिरा आवास मिला था अब हो गया जर्जर, डर के साए में गुजरती है दर्जनों परिवार की रात
सीतामढ़ी से अमित कुमार की रिपोर्ट
Highlights