भागलपुर में धू-धूकर जली हाईवा, मोतिहारी में चलती बस में लगी आग व गया में चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी जली

भागलपुर/मोतिहारी/गया : बिहार के अलग-अलग जिलों में जलने की खबर सामने आयी है। अभी तो बिहार में गर्मी की शुरुआत ही हुई है। भीषण गर्मी तो पड़ना अभी बाकी है। जैसे-जैसे गर्मी पड़ेगी वैसे-वैसे आग की खबरें देखने को मिलेगा। भागलपुर में धू-धूकर हाईवा जली जबिक मोतिहारी में चलती बस में आग लगी और गया मं चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लगी। चालक ने कूदकर जान बचाई। गर्मी बढ़ते ही आग की खबर सामने आने लगती है।

Goal 1

भागलपुर में बीच सड़क पर दिखा वर्निंग ट्रक, धू-धूकर जली हाईवा

भागलपुर में बुधवार की देर रात बीच सड़क पर धू-धूकर हाइवा जलने लगा। जीरोमाइल बायपास पर अचानक हाइवा में आग लग गई। इंजन और ड्राइवर चैंबर में आग लगने के बाद पूरी हाइवा जल गई। कटिहार के गेराबाड़ी में हाइवा को अनलोड कर खाली हाइवा लेकर चालक और उपचालक साहेबगंज जा रहा था। बाईपास पर जाम लगे होने के कारण सड़क किनारे हाइवा खड़ी कर दोनों जाम देखने निकले थे। इस दौरान इंजन और ड्राइवर चैंबर में आग लग गई। कुछ ही देर में हाइवा धू-धूकर जल गया। अग्निशमन विभाग की एक छोटी और एक बड़ी गाड़ी ने एक घंटे में आग पर काबू पाया गया।

चलती बस में लगी आग, देखते ही देखते धू-धूकर जला

इस वक्त एक बड़ी खबर मोतिहारी से सामने आई है जहां चलती बस में आग लग गई और देखते-देखते ही पूरा बस जल गया। घटना बुधवार की देर रात्रि की है। घटना मोतिहारी के पिपराकोठी नेशनल हाइवे फोरलेन की है। बताया जाता है कि निजी कंपनी का लग्जरी बस सुपौल से पैसेंजर लेकर दिल्ली के लिए चली थी। इस बीच जब बस मोतिहारी के पिपराकोठी क्रॉस कर रही थी उसके पहले से ही बस में आग लगी हुई थी। बावजूद चालक जबरदस्ती बस को भगा रहा था। लेकिन पिपराकोठी के बंगरी ओवरब्रिज क्रॉस करते समय बस में पूरी तरह से आग पकड़ लिया। इस बीच बस में सवार सभी यात्री बस से उतार गए और देखते देखते पूरा बस आग से जल कर राख बन गया। गनीमत इस बात की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई। मौके पर पुलिस पहुंचकर सभी यात्रियों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया।

Motihari Aag
चलती बस में लगी आग, देखते ही देखते धू-धूकर जला

चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

गया-बेलागंज मार्ग पर बुधवार को एक चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई। घटना थाना बेलागंज के फतेहपुर इलाके की है। कार चालक ने सूझबूझ दिखाई और समय रहते बाइक से कूद कर अपनी जान बचा ली। लेकिन देखते ही देखते आग ने गाड़ी को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। घटना की लिखित शिकायत पीड़ित मुबीद्दीन ने बेलागंज थाना पुलिस से की है।

Fire in Scooty
चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

मोबीन उद्दीन शहर के वार्ड नंबर-14 कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोबीन उद्दीन शहर के वार्ड नंबर-14 कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। वह अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से (नंबर: BRO2BP 2312) से बेला से गया की ओर देर शाम आ रहे थे। फतेहपुर के पास अचानक उनकी गाड़ी बंद हो गई। उन्होंने तुरंत एक मैकेनिक को फोन कर बुलाया। लेकिन उसने आने मना कर दिया। साथ ही उसने कहा कि स्कूटी की मोटर से तार निकाल कर दुबारा से लगा दें। मोबिनुद्दीन ऐसा ही किया और स्कूटी स्टार्ट हो गई। वह किसी तरह से स्कूटी चला कर गया को लौट रहे थे। लेकिन पीछे से एक बाइक सवार आया और उसने कहा कि आपकी स्कूटी से धुंआ निकल रहा है।

यह भी देखें :

YouTube thumbnail

स्कूटी से आग की लपटें उठनी शुरू हो गई, धुआं उठते देख लोग भागने लगे

मोबीन उद्दीन के मुताबिक, यह सुनते ही स्कूटी को रोक कर खड़ा किया। इसी बीच स्कूटी से आग की लपटें उठनी शुरू हो गई। उन्होंने जैसे ही धुआं उठते देखा, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। यह देख वह खुद सकते में पड़ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। कुछ ही देर में बेलागंज से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। मोबीउद्दीन ने बताया कि साथ मे उनका भतीजा भी था। बेशक स्कूटी जलकर राख हो गई पर हम दोनों बाल बाल बच गए। बेलागंज दरोगा अरविंद कुमार ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है। हालांकि, पूरी जांच के बाद ही सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल, स्कूटी मालिक की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़े : लगी भीषण आग, एक दर्जन से अधिक घर जलकर खाक

राजीव ठाकुर, सोहराब आलम और आशीष कुमार की रिपोर्ट

Video thumbnail
पटना में वायु सेना के भव्य एयर शो का पहला दिन, देखिए एयर शो की झलक | Patna
06:40
Video thumbnail
सांसद निशिकांत के बयान पर कांग्रेस ने बोला हमला, कहा- "उनका बयान.... वोटर्स का अपमान.."
02:11
Video thumbnail
पटना में पहली बार हो रहा Air Show, गंगा पथ पर पैराशूट से करतब दिखा रहे हैं वायुसेना के जवान..
00:00
Video thumbnail
राजधानी रांची में ED की दबिश, हरिओम टावर में स्थित राजवीर कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर छापेमारी
03:55
Video thumbnail
पटना में एयर शो कार्यक्रम का आयोजन, पटना गंगा पथ में हो रहा है एयर शो देखिए - LIVE
14:01
Video thumbnail
भ्रष्टाचार के खिलाफ ED का एक्शन, इस मामले में रांची के कई जगहों पर फिर ईडी का छापा | Ranchi
09:30
Video thumbnail
LIVE : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जिग्नेश मेवाणी ने बीजेपी पर बोला हमला
01:54:41
Video thumbnail
एनकाउंटर में 1 करोड़ का इनामी ढेर, एनकाउंटर को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने किया खुलासा देखिए
01:48:56
Video thumbnail
मुस्लिम समाज ने RJD का साथ छोड़ा तो लालटेन ख़त्म - प्रशांत किशोर | Bihar Election 2025 | #Shorts
00:18
Video thumbnail
रात 10 बजे की बड़ी ख़बरें | Jharkhand News | Today News | News @22SCOPE Big News | (21-04-2025)
09:08