कटिहार : कटिहार जिले के विद्युत कामगार मानवबलों ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर कटिहार सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी को ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों को विद्युत कामगार मानवबलों द्वारा बताया गया कि निजी एजेंसी द्वारा हम लोगों से काम अधिक लिया जाता है और मजदूरी कम दी जाती है। ऐसे में हमलोग समान काम समान वेतन की मांग कर रहे हैं। साथ ही साथ कंपनी द्वारा काम लिया जाए ना की एजेंसी के द्वारा काम लिया जाए। हम लोगों से एजेंसी के द्वारा चौबीस घंटे काम लिया जाता है और मजदूरी महज आठ घंटे की दी जाती है।
तौकीर रजा की रिपोर्ट