आरा : भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत हो गई। इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं एक मजदूर भी गंभीर तरह घायल हो गया। जिसके बाद घायल मजदूर को इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव वार्ड नंबर-8 निवासी स्व.राम अयोध्या महतो का 30 वर्षीय पुत्र जितेंद्र महतो उर्फ बिल्ला है। वह पेशे से बिजली मिस्त्री था एवं टेंट हाउस में काम करता था। जबकि घायल उसी गांव के निवासी काशीनाथ प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र अभय कुमार है एवं भाभी इस टेंट हाउस में लेबर का काम करता था।
यह भी पढ़े : रेलवे की तरफ से मिले महंगे गिफ्ट को लौटाया सांसद सुदामा प्रसाद
यह भी देखें :
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट