Dhanbad: बीसीसीएल एरिया 10 कुजामा कोलियरी में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत 45 वर्षीय कुलदीप साव की कुजामा सब स्टेशन में ड्यूटी के दौरान 11 हजार वोल्ट की चपेट में आकर मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई खेमन साव का आरोप है कि पावर कट था। पावर चालू करने में लापरवाही बरती गई है, जिसके कारण ही उनका भाई करंट की चपेट में आया, जिससे उसकी जान चली गई।
Dhanbad: नौकरी व मुआवजे की मांग
उनका कहना है कि काम के दौरान ही पावर चालू कर दिया गया। इसके कारण करंट की चपेट में आकर उनके भाई की मौत हो गई। उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन से मांग की है कि आश्रित परिवार को मुआवजा और मृतक के बड़े बेटे को नौकरी मिले। घटना करीब चार से साढ़े चार बजे की बताई जा रही है।
Dhanbad: करंट लगने से इलेक्ट्रीशियन की मौत
कुलदीप साव कुजामा कोलियरी सब स्टेशन में काम कर रहे थे। इसी बीच वह करंट की चपेट में आ गए। घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें जेलगोरा अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद सेन्ट्रल अस्पताल भेजा, यहां उनकी मौत हो गई। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अनिल पांडेय की रिपोर्ट
Highlights