नवादा: नवादा (Nawada) के रजौली प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जंगल के आसपास के इलाकों में इन दिनों हाथियों के झुण्ड की वजह से दहशत का माहौल बना हुआ है। चार दिनों से करीब 30 हाथियों का झुण्ड ग्रामीण इलाकों में लगातार भ्रमणशील है। हालांकि बुधवार को जब वन विभाग की टीम ने हाथियों के झुण्ड की खोज की तो एक भी हाथी नहीं दिखे जिसके बाद लोगों ने चैन की साँस ली लेकिन गुरुवार की सुबह एक बार फिर हाथियों का झुण्ड हरदिया पंचायत के जमुनदाहा और बकरखुरी गांव में नजर आया।
Highlights
हाथियों के झुण्ड को देख कर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग अपने जान माल की रक्षा के लिए अपना घर बार छोड़ कर दूसरे गांव में शरण लिए हुए हैं। हाथियों के झुण्ड ने गांव में उत्पात मचाया और कई घरों को तोड़ डाला साथ ही फसल भी बर्बाद कर दिया। Nawada वन विभाग ने पश्चिम बंगाल के बांकुरा से हाथी भगाने के लिए स्पेशल टीम बुलाने की बात कही है। इधर लोग दूसरे गांव में पेड़ों के नीचे बैठ कर गांव से हाथियों के झुण्ड के बाहर निकलने का इंतजार कर रहे हैं।
हाथियों के झुंड ने पहुंचाया नुकसान
हरदिया पंचायत के नावाडीह के फागुन सिंह एवं किशुन सिंह के अलावे सकिंदर सिंह, मुकेश सिंह, दरोगी सिंह, सुनील सिंह, राधे सिंह और रविन्द्र सिंह के कच्चे घरों में हाथियों ने तोड़फोड़ की है जबकि कोसदरिया के कुंवर मुंडा, करम सिंह मुंडा एवं गोगा तूती के घरों को पूर्णतः ध्वस्त कर दिया गया है। गुरुवार को पूरा दिन हाथियों का झुंड जमुनदाहा एवं बकरखुरी के जंगली क्षेत्रों में भ्रमण करता नजर आया। इस दौरान सुबह में लगभग 6 बजे से लेकर 8 बजे तक रेलवे कैंप संख्या 38 के समीप रुका रहा।
यह भी पढ़ें – Nawada के गांवों में घुसा हाथी का झुण्ड, वनकर्मियों ने….
वहां से बकरखुरी पहुंचे जहां जल-जमाव के आसपास हाथियों के झुंड पानी पीकर गांव की तरफ बढ़ने लगा जिसे दर्जनों की संख्या में लोगों ने गांव से बाहर करने की असफल कोशिश की। हाथियों के डर की वजह से लोग महिलाओं और बच्चों के साथ जमुनदाहा गांव में बरगद पेड़ के नीचे शरण लिए हुए हैं। लोगों ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने बच्चों के लिए दूध तो लाकर दिया लेकिन सबके लिए भोजन की व्यवस्था करना संभव नहीं है। अब तक स्थानीय प्रशासन या जनप्रतिनिधि की तरफ से इन लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
जंगल में लगी आग भयंकर हो गई
ग्रामीणों ने हाथियों को भगाने के लिए जंगल में आग लगा दिया है जो अब भयंकर रूप ले लिया है। आग धीरे धीरे फैलता जा रहा है। आग की लपटों ने जंगल को बर्बाद करना शुरू कर दिया है इसके साथ ही धुंए से पूरा वातारवरण जहरीला होता जा रहा है। जंगल में लगी आग पर काबू पाने में लगे दर्जन भर अग्निशमन की वाहन भी लाचार नजर आ रही है। Nawada Nawada Nawada Nawada
कहते हैं Nawada वन अधिकारी
मामले में नवादा के डीएफओ नवादा श्रेष्ठ कुमार कृष्ण ने बताया कि हाथियों के झुंड में लगभग 30 की संख्या में हाथी शामिल है। वन कर्मी हाथियों के झुंड को ग्रामीण क्षेत्र से दूर रखने को लेकर प्रयासरत हैं। वहीं बांकुरा के टीम के आने का इंतजार है। रैयती भूमि में बने घरों एवं खेतों के नुकसान की भरपाई जांच के बाद विभाग द्वारा किया जाएगा जबकि जंगली क्षेत्रों में अवैध कब्जा कर रह रहे लोगों की क्षतिपूर्ति नहीं की जाएगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Kanhaiya की यात्रा पहुंची सहरसा, पलायन को लेकर कहा…
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट