गोपालगंज: बिहार के डिप्टी सीएम सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय गुरुवार को गोपालगंज पहुंचे। गोपालगंज के मांझा प्रखंड के माधव सिंह उच्च विद्यालय में गोपालगंज सुरक्षित लोकसभा सीट से एनडीए के जदयू प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन के लिए चुनावी सभा की। उन्होंने लोगों से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
चुनावी सभा को संबोधित करते डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर बनवाया है, सीतामढ़ी में भी भव्य मंदिर स्थापित होगा। एनडीए के सरकार में पिछले 10 साल में 4 करोड़ 21 लाख गरीबो के पक्के मकान बने है। अब गारंटी देते है जिस गरीब का मकान छूट गया है 2025 में उनका भी मकान भी बन जायेगा। डिप्टी सीएम ने लालू प्रसाद पर हमला बोलते हुए कहा कि 90 से 2005 में चैलेंज करते है इंडी गठबंधन के लोगों को बताओ आरक्षण किसको दिया है।
लालू प्रसाद यादव किसी को आरक्षण नही दे सकते है। लालू यादव सीएम बने फिर पत्नी को सीएम बनाया, उसके बाद लालू प्रसाद बोले हमारा बेटा क्रिकेट नही खेल पाया उसको उपमुख्यमंत्री बनाये। उसके बाद अपने छोटे बेटे को मंत्री बना दिया। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मोदी सरकार में घर घर बिजली, किसानों के लिए अनुदान राशि, जन धन योजना का लाभ और भारत आयुष्मान योजना के तहत गरीबों को लाभ मिला है, लेकिन इंडी गठबंधन के लोगों को दिखाई नही दे रहा है।
उन्होंने लालू प्रसाद पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग नौकरी के नाम पर गरीबो का मकान और जमीन लिखा लिया है। ये लोग ईमानदार बन रहे है।इस दौरान पूर्व मंत्री राम प्रवेश राय, एमएलसी राजीव कुमार उर्फ गप्पू सिंह, भाजपा विधायक कुसुम देवी, पूर्व एमएलसी आदित्य पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में एनडीए के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गोपालगंज से सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
AURANGABAD में कई गांव के लोग वोट बहिष्कार का बना रहे हैं मन, जानें कारण…
GOPALGANJ GOPALGANJ
GOPALGANJ GOPALGANJ