बीएसएफ कैंप में आयोजित किया गया रोजगार मेला, 221 युवकों को बांटा गया नियुक्ति पत्र

हजारीबागः मेरु स्थित बीएसएफ कैंप में आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कोडरमा संसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी मौजूद रहीं. इस रोजगार मेले के जरिए आज पूरे भारत में 51 हजार लोगों को और हजारीबाग में 221 लोगों को नियुक्ति पत्र बांटा गया. सबसे पहले केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की तत्पश्चात भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों को संबोधित किया.

नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थी दिखे खुश

प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद मुख्य अतिथि ने अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया तथा संबोधित करते हुए सबों की उज्जवल भविष्य की कामना की. नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थी भी काफी खुश दिखे. उन्होंने अपने परिवार अपने शिक्षक के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी ऐसे रोजगार मेला के आयोजन के लिए शुक्रिया अदा किया. आज नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों में ज्यादातर लोग सेना के विभिन्न अंग से शामिल हैं.

रिपोर्टः शशांक शेखर

Share with family and friends: