हजारीबाग. जिले के बड़कागांव क्षेत्र में पुलिस और टीपीसी उग्रवादी में भीषण मुठभेड़ हो रहा है। दोनों तरफ से अंधाधुंध गोलियां चल रही है। इस मुठभेड़ में टीपीसी के एक सदस्य को गोली लगने की सूचना। बताया जा रहा है कि हजारीबाग एसपी खुदमोर्चा संभाले हुए हैं।
हजारीबाग में पुलिस और टीपीसी में मुठभेड़
घटना बड़कागांव के उरेज चोरा टोगरी की है। गोलियां दोनों तरफ से रुक-रुक कर चल रही है। वहीं पुलिस ने चारों तरफ से उग्रवादियों को घेर लिया है।
टीपीसी कमांडर दीगवार उर्फ प्रताप दस्ते की होने की सूचना है। पुलिस ने चारो तरफ से दस्ते को घेर लिया है। एसपी अरविंद कुमार सिंह खुद मोर्चा संभाले हुए हैं।
Highlights