सीवान : सीवान पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को इन्दौली गांव से गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी का नाम प्रमोद यादव है, जो कई घटनाओं का अंजाम देने में शामिल था। महाराजगंज एसडीपीओ ने इस पूरे मामले में बयान जारी करते हुए यह बताया है कि कुख्यात अपराधी को 26 तारीख को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद से उसके कन्फेक्शन पर उसके घर के पीछे पुवाल में हथियार छुपाया गया है। बताया गया जब उसे लेकर पुलिस हथियार खोजने गई तो मौका देखकर प्रमोद यदव ने अपने छुपाए गए हथियार से पुलिस पर हमला कर दिया। जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई जो गोली अपराधी के पैर में लगी।
फिलहाल इस पूरे मामले पर अपराधी प्रमोद यादव के पिता परमानंद यादव का बयान यह आ रहा है कि पुलिस ने जान बूझ कर घर लाकर गोली मारी है और परिवार में आकर गाली-गलौज की है। इस पूरी घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीण महाराजगंज थाने की घेराव कर रहे हैं। बता दें कि अपराधी प्रमोद के ऊपर अलग-अलग थानों में लगभग आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है।
यह भी पढ़े : मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार
यह भी देखें :
कुमार रवि की रिपोर्ट
Highlights
