रांची : नगर निगम के एन्फ़ॉर्स्मेंट टीम ने ऐल्बर्ट एक्का चौक फिरायालाल के समीप अतिक्रमण हटाने की मुहीम जारी है. चौक पर मौजूद छोटे दुकानों और अन्य अतिक्रमण को हटाने का काम रांची नगर निगम कर रही है. अतिक्रमण के खिलाफ रांची नगर निगम की कार्रवाई मंगलवार की सुबह से ही जारी हैं. अल्बर्ट एक्का चौक के पास से अतिक्रमण हटाया गया. वही इस मामले पर SSP ने कहा कि पहले भी कई बार अतिक्रमणकोरियों को चेतावनी दी गई, लेकिन इनलोगों ने अतिक्रमण नही हटाया. पहले भी कई बार अतिक्रमण हटाया गया फिर उसके तुंरत बाद फिर से वापस दुकान लगा लेते हैं. इसलिए इस बार सभी सामान को हटा दिया जा रहा ताकी वापस से दुकान ना लगा पाए.
रिपोर्ट : प्रोजेश