Thursday, July 10, 2025

Related Posts

VAISHALI में लोकतंत्र के महापर्व पर लोगों में दिख रहा उत्साह

वैशाली: वैशाली लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7:00 से मतदान शुरू हो चुका है। मतदान केंद्रों पर सुबह 6:00 से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है। लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाता बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। वैशाली लोकसभा क्षेत्र के तहत जिले के मीनापुर, कांटी, बरूराज, पारू, साहेबगंज और वैशाली विधानसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है।

क्षेत्र में निष्पक्ष मतदान कराने के लिए अन्य पूरी तैयारी के साथ 60 प्रतिशत बूथों से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है। वैशाली लोकसभा क्षेत्र से कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं। एनडीए गठबंधन से लोजपा रामविलास के प्रत्याशी वीणा देवी और महागठबंधन से राजद प्रत्याशी विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला के बीच सीधी टक्कर है। इस क्षेत्र में कुल 1942 मतदान केंद्र हैं। क्षेत्र में कुल 18 लाख 68235 वोटर हैं।

क्षेत्र में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम सुब्रत सेन व एसएसपी राकेश कुमार ने पोलिंग पार्टी और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की है। स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 300 से अधिक माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं। 60 प्रतिशत से ज्यादा बूथों से लाइव वेबकास्टिंग हो रही है। पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बल लगाए गए हैं। उच्च स्तर पर सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी व सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता भी मतदान में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं

वैशाली से संतोष कुमार की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

बिहार में एनडीए गठबंधन 40 सीटें जीतेगा- रामनाथ ठाकुर

VAISHALI VAISHALI VAISHALI

VAISHALI