‘बिहार में EOU ने साइबर ठगों की तोड़ी कमर, करोड़ों रुपए बचाए तो लाखों लौटाए’

पटना : बिहार में साइबर अपराध की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसके रोकथाम को लेकर आर्थिक अपराध इकाई (EOU) लगातार काम कर रहा है। ख़ासतौर पर बीते पांच महीने के दौरान ईओयू ने वैसे साइबर अपराध जिसमें खाता धारकों के खाते से पैसों की निकासी की जाती है। उसपर कार्रवाई करते हुए लोगों के पैसे को विभिन्न बैंकों में होल्ड करवाया है। जिसकी राशि तकरीबन सोलह करोड़ से अधिक की है। इस बात कि जानकारी आज ईओयू के एडीजी नैय्यर हसनैन ख़ान ने दी है।

नैय्यर हसनैन ख़ान के मुताबिक, बीते पांच महीने के दौरान ईओयू की साइबर यूनिट ने 19,178 शिकायत दर्ज की है। साथ ही एक हजार अट्ठारह केस दर्ज किया है। इन सभी केस का अनुसंधान जारी है। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने पचास लाख से अधिक की राशि वैसे विभिन्न खाता धारकों के खाते में वापस भी उनके बैंको के माध्यम से करवाया है। जिनकी राशि साइबर फोर्ड ने निकाल लिए थे।

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

 

Share with family and friends: