सिपाही भर्ती परीक्षा में EOU ने किया बड़ा खुलासा, 4 को दबोचा

EOU

पटना: एक तरफ नीट परीक्षा पेपर लीक मामला सरकार के लिए सरदर्द बनी हुई है और इओयू (EOU) के बाद अब सीबीआई मामले की जांच कर रही है। वहीं दूसरी अब बिहार तरफ इओयू ने सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में भी अहम खुलासा किया है। सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक का तार अब उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से जुड़ रहा है। मामले में इओयू ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इओयू के द्वारा गिरफ्तार किये गए सभी चार व्यक्ति में एक उत्तर प्रदेश और तीन पश्चिम बंगाल के हैं। गिरफ्तार चारों व्यक्ति कैल्टेक्स मल्टीवेंचर प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक हैं।

सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र प्रिंटिंग, पैकेजिंग और जिला कोषागार में सुरक्षित पहुंचाने का जिम्मा इसी कंपनी की थी। इओयू की जांच में पता चला कि कंपनी का कार्यालय मात्र एक कमरे में स्थित है और वहां कोई कर्मी भी कार्यरत नहीं है। इस कंपनी के पास अपना प्रिंटिंग प्रेस भी नहीं है, इसने एक दूसरी कंपनी ब्लेसिंग सिक्योर्ड प्रेस प्राइवेट लिमिटेड को प्रिंटिंग का काम दे दिया। कंपनी के निर्देशक कौशिक कर पहले भी यूपीपीएससी द्वारा आयोजित एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक, अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग आयोग के परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक मामले में अभियुक्त रह चुके हैं।

इओयू की जांच में पता चला कि पहली कंपनी को यह काम आउटसोर्स या सबलेट नहीं करना था लेकिन उसने नियमों को ताक पर रख कर काम को आउटसोर्स किया साथ ही प्रश्नपत्र प्रिंटिंग प्रेस से सीधे जिला कोषागार तक पहुंचाना था लेकिन कंपनी ने प्रश्न पत्र पहुंचाने के लिए न तो सुरक्षा का उपयोग किया साथ ही कंपनी ने कई प्राइवेट कुरियर कंपनी के द्वारा प्रश्न पत्र को पहुंचवाया। इस दौरान गाड़ियां कई जगह रुकी, साथ ही वह सील भी नहीं था।

यह भी पढ़ें- Delhi Airport पर गिरा छत, 1 की मौत करीब इतने लोग घायल

https://youtube.com/22scope

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

EOU EOU EOU

EOU

Share with family and friends: