बोकारो: चंदनकियारी सियालजोरी स्थित वेदांता ईएसएल स्टील प्लांट में आरएचएमएस गेट के समीप ईएसएल स्टील प्रबंधक, जिला प्रशासन और जेबीकेएसएस के बीच त्रिपक्षीय वार्ता में कई मांगों पर सहमति बनने के बाद जेबीकेएसएस अपने जामस्थल से हट गई है।
जेबीकेएसएस के बैनर तले हो रहे धरना प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारी और सुरक्षबालों के बीच लाठीचार्ज पत्थरबाजी हुई थी इस घटना में दोनों गुटों से तकरीबन डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
प्रदर्शनकारियों की तीन प्रमुख मांगे थी जिसमे नौकरी नहीं मिले रैयतों को नियोजन, निलंबित कामगारों को पुन बहाल और इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग लिमिटेड के अवधि में बने नियमावली की तर्ज पर जमीनदाताओ द्वारा दिए जमीन की कुल रकवा पर नियोजन देने समेत अन्य मांग पर सहमति बनी है।
ईएसएल स्टील प्रबंधन, जिला प्रशासन बोकारो और जे.बी.के.एस.एस के बीच निम्नलिखित बातों की सहमति बनी।
- रैयत जिनकी जमीन प्लांट द्वारा ली गई है जिनका ग्रीवांस सेल में नामांकान दर्ज है. उसमें से विधिवत तरीके से 45 नियुक्ति पहले 45 दिन में तथा अगली 45 नियुक्ति अगले 45 दिन के भीतर दी जाएगी। कुल मिलाकर 90 नियुक्ति 90 दिन के भीतर योग्यतानुसार दी जाएगी।
- ईएसएल संयंत्र के विस्तार के साथ कोक ओवन और डी.आई. प्लांट के शुरू होते ही 100-100 कुल 200 नियुक्ति भी इसी माध्यम से होगी।
- जमीन देने वाले रेयतों को कम्पनी के नियमानुसार प्राथमिकता दी जाएगी।
- गैर रैयत जो कि प्रभावित क्षेत्र से होंगे उनको योग्यतानुसार प्राथमिकता दी जाएगी।
- इस स्थिति को निरंतर बनाए रखने के लिए रैयत हमेशा बातचीत के रास्ते को अपनाऐंगे।