जमुई : जमुई जिले के राधिका इमरजेंसी क्लिनिक में इलाजरत एक महिला की मौत के बाद भी उसे जिंदा बताकर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद परिजनों ने लापरवाही और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। वहीं विरोध करने पर क्लिनिक संचालकों ने बदमाशों से हमला करवा दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
Highlights
मौत को छिपाकर किया रेफर
हांसडीह गांव निवासी गुड़िया देवी एक अप्रैल से बुखार से पीड़ित थीं, जिन्हें जमुई सदर अस्पताल ले जाया गया। परिजनों के अनुसार, अस्पताल में मौजूद दलालों ने उन्हें इलाज के लिए राधिका इमरजेंसी क्लिनिक भेजा, जहां रोजाना 25 हजार रुपए खर्च बताकर इलाज शुरू किया गया। आठ दिन बाद बुधवार की रात क्लिनिक स्टाफ ने परिजनों को मरीज की हालत गंभीर बताकर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन जब परिजन महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने कहा कि महिला की मौत कई घंटे पहले हो चुकी थी।
गुस्साए ग्रामीणों का प्रदर्शन, फिर हुआ हमला
महिला की मौत की खबर मिलते ही गांव वालों ने क्लिनिक के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और इलाज में लापरवाही और धोखाधड़ी का आरोप लगाया। इसी दौरान क्लिनिक संचालक ने 10-20 बदमाशों को बुलाकर परिजनों पर हमला करवा दिया। ईंट-पत्थर और लोहे के रॉड से हमला कर परिजनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
प्रशासन ने की तत्काल कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी ललिता कुमारी और टाउन थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राधिका इमरजेंसी क्लिनिक के सभी सामान जब्त किए। क्लिनिक से जुड़े छह लोगों को हिरासत में लिया गया। बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे सभी क्लिनिकों को सील करने की घोषणा की गई।
मौके पर अंचलाधिकारी और टाउन थानाध्यक्ष पहुंचे
अंचलाधिकारी ललिता कुमारी ने कहा कि बिना पंजीकरण चल रहे क्लिनिकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई होगी। टाउन थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने कहा कि क्लिनिक संचालक की दबंगई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्राथमिकी दर्ज कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी देखें :
चिंता के विषय
यह घटना न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को उजागर करती है। बल्कि बढ़ती निजी क्लिनिकों की मनमानी और कानून व्यवस्था पर सवाल भी खड़े करती है। पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है और जनता में गहरा आक्रोश है। घायलों में तपोश रावत (मृतका के भाई), काजल कुमारी, उत्तम कुमार और दो अन्य ग्रामीण शामिल हैं।
यह भी पढ़े : शराब माफिया का देसी कट्टा के साथ फोटो व Video वायरल
ब्रह्मदेव प्रसाद यादव की रिपोर्ट