पटना : नीतीश सरकार के इस कार्यकाल का ये आखिरी बजट है। यह बजट सत्र आगामी 28 मार्च तक चलने वाला है। इस बार सवा तीन लाख करोड़ से साढ़े तीन लाख करोड़ के बीच की राशि का बजट पेश हो सकता है। बिहार के डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री सम्राट चौधरी आज यानी तीन मार्च को विधानसभा में बजट पेश करने वाले हैं।
Highlights
बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू
बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। सदन में दोपहर दो बजे वित्त मंत्री सम्राट चौधरी बजट पेश करेंगे। उससे पहले विधानसभा परिसर में विपक्षी दल के विधायकों ने प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है।
तेजस्वी यादव को चिंता करने की जरूरत नहीं’ – हरिभूषण ठाकुर बचौल
बजट पेश होने से पहले बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार 18 वर्षों से बजट पेश कर रही है। तेजस्वी यादव को चिंता करने की जरूरत नहीं है। एनडीए सरकार जनता के हित के लिए काम करती है और आगे भी करेगी।

65 प्रतिशत आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग – CPI-M
बिहार विधानसभा परिसर में सीपीआई (एम) के नेताओं ने प्रदर्शन किया। 65 प्रतिशत आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की। सीपीआई एम के विधायक ने कहा कि गरीब, मध्यम वर्ग और आम लोगों पर बिजली विभाग की गुंडागर्दी पर रोक लगाई जाए।

BJP विधायक ने कहा- अच्छा बजट पेश होगा
बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि बजट अच्छा पेश होगा। हमारी डबल इंजन की सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार मिलकर अच्छा काम करेंगे और अच्छा बजट पेश होगा।

यह भी देखें :
राजद विधायक का सरकार पर निशाना, कहा- किसी के हित में नहीं होगा बजट
विधानसभा परिसर में राजद विधायक सतीश कुमार दास ने बजट को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि गोलमाल होते होते मालगोल हो गया। इस अंधेर नगर को चौपट राजा मिल भाता। जो चौपट राजा का बजट होता है वहीं होगा। जिसमें ना किसानों के लिए कोई दिशा होगा और ना ही कोई स्वास्थ्य संबंधी योजना होगी।

यह भी पढ़े : बिहार विधानसभा में आज पेश होगा बजट, सम्राट के पिटारे से क्या-क्या निकलेगा?
महीप राज, विवेक रंजन और अंशु झा की रिपोर्ट