Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

कैबिनेट की बैठक पर सबकी नजर, आज बदल सकती है लाखों कर्मचारियों की किस्मत!

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में आज यानी 25 अप्रैल को अहम कैबिनेट बैठक होगी। सुबह 11 बजे शुरू होने वाली इस बैठक में डीए बढ़ोतरी, नई भर्तियों और कल्याणकारी योजनाओं पर फैसला लिया जा सकता है। लाखों कर्मचारियों की नजरें इस बैठक पर टिकी हैं।

पुराने सचिवालय स्थित कैबिनेट हॉल में सुबह 11 बजे से आयोजित की जाएगी

बिहार सरकार की कैबिनेट बैठक आज सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पुराने सचिवालय स्थित कैबिनेट हॉल में सुबह 11 बजे से आयोजित की जाएगी। पहले यह बैठक शाम चार बजे तय थी, लेकिन अंतिम क्षणों में समय बदलते हुए इसे प्रातःकाल कर दिया गया। यह बैठक लगभग 17 दिनों के अंतराल पर हो रही है, जिससे इसकी अहमियत और बढ़ गई है।

10 लाख कर्मचारियों को राहत की उम्मीद

माना जा रहा है कि बैठक में राज्य कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते (DA) में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी जा सकती है। केंद्र सरकार पहले ही डीए में इजाफा कर चुकी है और अब राज्य सरकार भी इसी राह पर चल सकती है। अगर यह प्रस्ताव पास होता है तो प्रदेश के करीब 10 लाख कर्मियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा।

नियुक्ति पर फिर से बड़ा ऐलान संभव

चुनावी मौसम को ध्यान में रखते हुए सरकार आज की बैठक में रोजगार और नियुक्तियों से जुड़ी घोषणाएं भी कर सकती है। पिछली आठ अप्रैल की कैबिनेट में 27 हजार से अधिक नई बहालियों को हरी झंडी मिली थी। आज की बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, और तकनीकी विभागों में अतिरिक्त नियुक्तियों का प्रस्ताव भी सामने आ सकता है।

यह भी देखें :

सभी विभागों को मिला था तैयारी का निर्देश

सूत्रों के अनुसार, नीतीश सरकार ने इस बैठक को लेकर सभी संबंधित विभागों को पूर्व से ही तैयार रहने का निर्देश दे रखा था। पिछली कैबिनेट में जहां राज्य मंत्रियों के वेतन और भत्तों में संशोधन जैसे प्रस्ताव पास हुए थे। वहीं इस बार की बैठक में युवाओं, सरकारी कर्मचारियों और सामाजिक कल्याण योजनाओं को ध्यान में रखकर नीतिगत निर्णय लिए जा सकते हैं।

जनता की निगाहें सरकार के फैसलों पर

बिहार विधानसभा चुनाव की आहट और लोकजन अपेक्षाओं के बीच आज की बैठक से कई वर्गों को राहत मिलने की उम्मीद है। खासकर वेतनभोगी वर्ग, बेरोजगार युवा और संविदा पर कार्यरत कर्मचारी इस बैठक से बड़ी उम्मीदें लगाए बैठे हैं।

यह भी पढ़े : नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 27 एजेंडों पर लगी मुहर

महीप राज की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe