रांची. श्रावणी मेले पर बाबा बैद्यनाथ धाम में VIP एंट्री पर रोक रहेगी। इस साल सभी को लाइन में लगकर ही जलापर्ण करना होगा। इसकी जानकारी पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने दी है। बता दें कि, श्रावणी मेले में यहां भारी भीड़ रहती है।
बाबा बैद्यनाथ धाम में VIP एंट्री पर रोक
झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने कहा कि श्रावणी मेले में किसी को विशेष सुविधा नहीं दी जाएगी। सभी श्रद्धालुओं को लाइन में लगकर ही जलापर्ण करना होगा। रविवार और सोमवार को “शीघ्र दर्शनम” कूपन पर भी रोक रहेगी।
वहीं श्रावणी मेला पर देवघर के बाबा मंदिर से लेकर पूरे शहर में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। सोमवार को राज्य के पर्यटन मंत्री एवं विभागीय सचिव ने प्रमंडल के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने बताया था कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रावणी मेले को भव्य तरीके से मनाया जा रहा है। इस वर्ष कुछ नया करने का प्रयास है।
Highlights