नीतीश को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री ने छोड़ी पार्टी, राजद…

बीमा भारती

पटना: बड़ी खबर बिहार की राजनीति से है जहां बिहार सरकार की पूर्व मंत्री और जदयू नेता बीमा भारती ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कयास लगाया जा रहा है कि बीमा भारती जदयू छोड़ने के बाद लालू की लालटेन थामेगी। बीमा भारती ने इस्तीफा देने से पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात भी की थी। कहा यह भी जा रहा है कि राजद की टिकट पर बीमा भारती पूर्णिया से लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरेंगी। बता दें कि बीमा भारती पूर्णिया के रुपौली विधानसभा सीट से विधायक हैं।

बीमा भारती और लालू प्रसाद यादव
बीमा भारती और लालू प्रसाद यादव

PK का बड़ा बयान, नीतीश को कोई गणित नहीं बना पायेगा CM

बीमा भारती ने अपना इस्तीफा पार्टी के अध्यक्ष नीतीश कुमार को भेज दिया है। बीमा भारती ने अपने इस्तीफा का कारण अभी तक नहीं बताया है और न ही उन्होंने अपने अगले कदम के बारे में कुछ बताया है लेकिन माना जा रहा है कि वह राजद में जाएंगी। बता दें कि एनडीए सरकार में फ्लोर टेस्ट के दौरान भी बीमा भारती के बारे में बात चली थी कि वह जदयू के साथ बगावत करने जा रही हैं।

NO HOLIDAY ON होली, शिक्षा विभाग के इस आदेश ने

आपको यह भी बताते चलें कि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस पूर्णिया सीट पर अपना दावा ठोक रही है और कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने पूर्णिया सीट पर पप्पू यादव को उम्मीदवार बनाने का मन बनाया हुआ है लेकिन इस बीच बिना सीट शेयरिंग की बात पूरी हुए लालू यादव अपने मनमाने और मनचाहे सीटों पर अपने उम्मीदवार को सिंबल बांट रहे हैं। अब अगर सच में बीमा भारती पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ेंगी तो फिर यह पप्पू यादव और कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ा करने वाला एक कदम होगा।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/

Home

Share with family and friends: