Monday, August 18, 2025

Related Posts

Ex MLA ने शहीद राजनाथ की पुण्यतिथि समारोह में शामिल होने वालों का जताया आभार

भोजपुर: बड़हरा की पूर्व विधायक आशा देवी ने कुंवर सेना के संस्थापक शहीद राजनाथ के पुण्यतिथि पर बीते पांच जून को आयोजित शहादत दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी अतिथियों का आभार जताया है।

उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा है कि गरीबों की आवाज़ बुलंद करने वाले, सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने का पूरे जीवन प्रयास करने वाले, भोजपुर समेत शाहाबाद के संपूर्ण विकास के लिए तत्पर रहने वाले नेताजी शहीद राजनाथ के शहादत दिवस पर हजारों की संख्या में शाहाबाद क्षेत्र से आए हुए बुद्धिजीवी, शिक्षाविद, चिकित्सकों, अधिवक्तागण, पूर्व एमएलसी, विधायकगणों, पूर्व विधायक, जिला परिषद सदस्यों, मुखियागणों, पंचायत समिति सदस्यों समेत आमजनों का मैं दिल से आभार व्यक्त करती हूं।

यह भी पढ़ें – बिहार रेजिमेंट के अग्निवीरों का पांचवां बैच हुआ सेना में शामिल, पासिंग परेड के दौरान…

बता दें कि 5 जून को कुंवर सिंह कॉलेज परिसर में शहीद राजनाथ की शहादत दिवस का भव्य आयोजन किया गया था। जिसमें भोजपुर समेत शाहाबाद क्षेत्र के सभी जिलों से हजारो की संख्या में लोग शामिल हुए थे। कुंवर सेना और कुंवर सिंह की स्थापना शहीद राजनाथ ने की थी। आरा-छपरा पुल का निर्माण, आरा-सासाराम के बीच बड़ी रेल लाइन की स्थापना, वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी में उनका बड़ा योगदान रहा है।

उनकी शहादत दिवस पर हर वर्ष भव्य कार्यक्रम आयोजित होता है। पूर्व विधायक आशा देवी ने आगे कहा कि शहीद राजनाथ के सपनों को पूरा करने में आप सभी का सहयोग चाहिए। इस जनपद की सेवा के लिए मैं दिन रात प्रयासरत रहती हूँ, यह प्रेरणा मुझे शहीद राजनाथ से मिली हुई है। उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि भोजपुर समेत पूरे शाहाबाद क्षेत्र का संपूर्ण विकास हो इसके लिए मै संघर्षरत हूँ, इसमें मुझे सभी लोगों का सहयोग चाहिए।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  PK ने माँगा था डिप्टी सीएम का पद, JDU MLC ने कहा ‘व्यापारी हैं उन्हें चाहिए सिर्फ…’

भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe